ETV Bharat / state

चरखी दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - CHARKHI DADRI TRAIN ACCIDENT

चरखी दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की है.

Charkhi Dadri train accident
Charkhi Dadri train accident (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2025, 2:45 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 2:56 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर दादरी जीआरपी टीम मौके पर पहुंची. टीम ने शव को कब्जे में लिया और स्थानीय सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया. सूचना मिलने पर भिवानी मृत महिला के मायके पक्ष के लोग भी पहुंचे. मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है.

दो पक्षों में हंगामा: इस दौरान मृत महिला के मायका पक्ष और ससुराल पक्ष के बीच हंगामा हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवा दिया. परिजनों के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की. मृत महिला की पहचान दादरी शहर की शंकर कॉलोनी निवासी करीब 42 वर्षीय प्रीति बंसल के रूप में हुई है.

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत: प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीती शाम को प्रीती बंसल करीब 8 वर्षीय अपने भतीजे को कुछ सामान दिलाने के लिए बाजार गई थी. जब वह ढाणी फाटक पर रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी. उसी दौरान पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर दादरी जीआरपी चौकी प्रभारी सुशील कुमार टीम समेत मौके पर पहुंचे और शव को सिविल अस्पताल चरखी दादरी पहुंचाया. जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

Charkhi Dadri train accident (Etv Bharat)

इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई: जांच अधिकारी ने बताया कि मृतका के पति अशोक के बयान दर्ज कर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है. अस्पताल में हुए हंगामे को लेकर उन्होंने कुछ नहीं बोला. उन्होंने कहा कि लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है. परिजनों ने जो बयान दिए हैं, उसके आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: नूंह में सिगरेट के पैकेट को लेकर खूनी झड़प, दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे

ये भी पढ़ें: लाडवा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, ASI भी घायल

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर दादरी जीआरपी टीम मौके पर पहुंची. टीम ने शव को कब्जे में लिया और स्थानीय सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया. सूचना मिलने पर भिवानी मृत महिला के मायके पक्ष के लोग भी पहुंचे. मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है.

दो पक्षों में हंगामा: इस दौरान मृत महिला के मायका पक्ष और ससुराल पक्ष के बीच हंगामा हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवा दिया. परिजनों के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की. मृत महिला की पहचान दादरी शहर की शंकर कॉलोनी निवासी करीब 42 वर्षीय प्रीति बंसल के रूप में हुई है.

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत: प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीती शाम को प्रीती बंसल करीब 8 वर्षीय अपने भतीजे को कुछ सामान दिलाने के लिए बाजार गई थी. जब वह ढाणी फाटक पर रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी. उसी दौरान पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर दादरी जीआरपी चौकी प्रभारी सुशील कुमार टीम समेत मौके पर पहुंचे और शव को सिविल अस्पताल चरखी दादरी पहुंचाया. जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

Charkhi Dadri train accident (Etv Bharat)

इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई: जांच अधिकारी ने बताया कि मृतका के पति अशोक के बयान दर्ज कर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है. अस्पताल में हुए हंगामे को लेकर उन्होंने कुछ नहीं बोला. उन्होंने कहा कि लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है. परिजनों ने जो बयान दिए हैं, उसके आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: नूंह में सिगरेट के पैकेट को लेकर खूनी झड़प, दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे

ये भी पढ़ें: लाडवा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, ASI भी घायल

Last Updated : Feb 16, 2025, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.