हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव पर पुलिस का कड़ा पहरा, एक महीने में पकड़ा 40.87 करोड़ का सामान, 1 लाख से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा पुलिस द्वारा चुनाव संबंधी तैयारियों के बारे में डीजीपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस पूरी तरह से तैयार है.

Haryana Assembly Election 2024
Haryana Assembly Election 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 9:28 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव 2024 के तहत मतदान होगा. जिसे लेकर पुलिस प्रदेश में हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. इस कड़ी में हरियाणा पुलिस ने आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान 16 अगस्त से 28 सितंबर के बीच लगभग 40 करोड़ 87 लाख रुपये से अधिक राशि के नशीले पदार्थ, कैश, शराब समेत अन्य धातू आदि को जब्त किया है.

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने दी जानकारी: हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने बताया कि 16 अगस्त से 28 सितंबर के बीच पुलिस ने 16 करोड़ 39 लाख 16 हजार रुपए से अधिक की नकदी पकड़ी और 2,91,368 लीटर शराब पकड़ी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ 42 लाख 81193 रुपए आंकी गई है. हरियाणा पुलिस ने 8 करोड़ 69 लाख 91184 रुपए की अनुमानित कीमत के 2920 किलोग्राम नशीले पदार्थ भी पकड़े हैं. हरियाणा में इस अवधि के दौरान 45 किलो 284 ग्राम बहुमूल्य धातुओं जैसे-सोना, चांदी आदि भी पकड़ी गई हैं. साथ ही 15 प्रलोभन स्वरूप दिए जाने वाले उपहार आदि भी पकड़े हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 1,76,000 आंकी गई है.

159 अंतरराज्यीय और 170 प्रदेश के भीतर नाकाबंदी: हरियाणा पुलिस द्वारा चुनाव संबंधी तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर 159 अंतरराज्यीय और 170 प्रदेश के भीतर नाके लगाए गए. जबकि 5 अक्टूबर को प्रदेश में मतदान के लिए 10 हजार 495 मतदान स्थलों पर कुल 20 हजार 629 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. इसके अलावा, 3460 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है. वहीं 138 मतदान केंद्रों को वल्नरेबल माना गया है और इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.

1 लाख 15 हजार 531 लाइसेंसी हथियार जमा: प्रदेश में 500 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 457 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 32 क्विक रिस्पांस टीमें काम कर रही हैं. डीजीपी कपूर ने बताया कि प्रदेश में कुल 1 लाख 32225 आर्म्ड लाइसेंस जारी किए गए हैं, जिनमें से 1 लाख 15 हजार 531 लाइसेंसी हथियारों को विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस थानों में जमा करवाया गया है. आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना के चलते प्रदेश में अब तक 54 लाइसेंसी हथियारों को जब्त भी किया गया और 1080 हथियारों के लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं.

कानून व्यवस्था संबंधी सभी तैयारियां पूरी: डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए प्रदेश में कानून व्यवस्था संबंधी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है. उन्होंने आमजन से लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग निष्पक्ष और निर्भय होकर 5 अक्टूबर को वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- "कांग्रेस सबसे धोखेबाज़, बेईमान, सांप्रदायिक पार्टी, सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहा", हिसार में कांग्रेस पर बरसे मोदी - PM MODI HISAR RALLY UPDATE

ये भी पढ़ें- 'विदेश में जाकर देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं राहुल गांधी'', रक्षा मंत्री ने कांग्रेस को बताया दलित विरोधी पार्टी - Rajnath Singh on Rahul Gandhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details