नूंह: फिरोजपुर झिरका के पास घने कोहरे की वजह से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम की तरफ से अलवर की ओर जाने वाली 10 से 11 गाड़ी आपस में टकरा गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. घने कोहरे और विजिबिलिटी कम होने के चलते ये हादसा हुआ है.
Haryana Live: भिवानी में छात्रा आत्महत्या मामले में SHO पर गाज, राम रहीम और 4 अन्य को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, पंचकूला में किसानों की बैठक रद्द - HARYANA NEWS LIVE UPDATES
Published : Jan 3, 2025, 9:01 AM IST
|Updated : Jan 3, 2025, 2:21 PM IST
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 10 से 11 गाड़ी आपस में टकराई
भिवानी में छात्रा आत्महत्या मामला: कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने FIR दर्ज करने में देरी करने पर SHO को लाइन हाजिर करने तथा विभागीय जांच के दिए आदेश
भिवानी में छात्रा के आत्महत्या मामले में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान डीसी और एसपी भी मौजूद रहे. कृष्ण बेदी पीड़ित परिवार से मिलने के बाद भावुक हो गए. FIR दर्ज करने में देरी करने पर कैबिनेट मंत्री SHO पर भड़के. उन्होंने SHO को लाइन हाजिर करने तथा विभागीय जांच के आदेश दिए.
राम रहीम और 4 अन्य को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम और 4 अन्य को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. डेरे के मैनेजर रंजीत सिंह मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ये नोटिस जारी किया है. सीबीआई ने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.
पंचकूला में किसानों की बैठक रद्द, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के साथ होनी थी बैठक
पंचकूला में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की किसानों के साथ बैठक होनी थी. ये बैठक रद्द हो गई है. एसकेएम राजनीतिक और एसकेएम गैर-राजनीतिक दोनों संगठनों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. जिसके बाद बैठक को रद्द कर दिया गया.
सावित्रीबाई फुले की जयंती पर बहादुरगढ़ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम
झज्जर: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बहादुरगढ़ में सावित्रीबाई फुले की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने सावित्री बाई फुले के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट की. सावित्री बाई फुले की 193वीं जयंती पर बहादुरगढ़ में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ मौजूद रहे. इनके अलावा बहादुरगढ़ से निर्दलीय विधायक राजेश जून भी समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
बीजेपी ने की चुनाव अधिकारियों की घोषणा
दिल्ली: बीजेपी ने चुनाव अधिकारियों की घोषणा की है. प्रदेश अध्यक्षों, राष्ट्रीय परिषद के चुनाव के लिए घोषणा की है. हरियाणा के चुनाव अधिकारी अरुण सिंह बने हैं. बिहार के चुनाव अधिकारी मनोहर लाल बने हैं. धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश का चुनाव अधिकारी बनाया गया है. संजय भाटिया को जम्मू कश्मीर संगठन चुनाव अधिकारी बनाया गया है.
पंचकूला में किसानों की बैठक स्थगित!
पंचकूला: सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसानों से बातचीत के लिए गठित कमेटी ने आज किसान संगठनों को बैठक के लिए बुलाया है. आज सुबह पंचकूला पीडब्ल्यूडी में यह बैठक तय की गई है. लेकिन बैठक में शामिल होने से संयुक्त किसान मोर्चा इनकार कर चुका है और संयुक्त किसान मोर्चा नॉन पॉलिटिकल और किसान मजदूर मोर्चा भी कमेटी से बातचीत करने से परहेज कर रहे हैं.
आज रोहतक दौरे पर सीएम नायब सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज रोहतक और बहादुरगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो कई कार्यकर्मों में हिस्सा लेंगे.
बॉक्सर विजेंदर के पिता का निधन
हिसार: हरियाणा के ओलंपियन बॉक्सर विजेंदर के पिता का हिसार के निजी अस्पताल में निधन हो गया. बिजेंदर के पिता महिपाल कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थे.
जिला उपायुक्तों करेंगे साप्ताहिक समन्वय बैठक
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी जिला उपायुक्तों को साप्ताहिक समन्वय बैठक करने के निर्देश दिए हैं. ताकि नागरिक सेवाओं की समयबद्ध डिलीवरी, सुशासन और कानून व्यवस्था की समीक्षा हो सके. सीएम ने कहा कि जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उपमंडल अधिकारी और जेल सुपरिटेंडेट बैठ कर कार्यों की समीक्षा करें. बैठक समिति की मासिक रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजी जाएगी.
करनाल पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
करनाल पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को काबू किया. तीनों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किये वाहन में दो ट्रॉली, एक ट्रैक्टर, एक एक्टिवा व एक बाइक बरामद की.
अंबाला में नशा तस्कर गिरफ्तार
अंबाला में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सख़्ती करते हुए जीआरपी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. जीआरपी थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर धर्मवीर ने बताया ये नशीला पदार्थ बिहार से लाया जा रहा था, जिसे हिमाचल व पंजाब में सप्लाई किया जाना था. आरोपी के पास से 14 किलो से ज्यादा का नशीला पदार्थ बरामद हुआ.
सीएम नायब सैनी ने खिलाड़ियों की माताओं को किया सम्मानित
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में क्रीड़ा भारती की हरियाणा प्रांतीय ईकाई की ओर से पैरालंपिक व ओलंपिक खेलों में पदक विजेता तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों की माताओं के सम्मान में आयोजित वीर माता जीजा बाई प्रांत स्तरीय सम्मान समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024 में पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित किया.
हिसार में सीएम फ्लाइंग की रेड
हिसार: गांधी चौक पर सीएम उड़नदस्ते की टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया. इस टीम ने दुकानों पर छापा मार कर उन्नीस किलो बदबूदार घी को नष्ट कर दिया. दुकान पर पुराना घी बेचा जा रहा था. इस दौरान टीम ने दुकान से सैंपल लिए है.