तीन निर्दलीय विधायकों ने नायब सैनी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है और कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है. इन विघायकों ने रोहतक में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि नायब सैनी सरकार अब अल्पमत की सरकार है. पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर, चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान ने कांग्रेस को अपने समर्थन की घोषणा की है. वर्तमान में नायब सैनी सरकार को 48 विधायकों का समर्थन प्राप्त था. जिसमें भाजपा के 41, हरियाणा लोकहित पार्टी के एक विधायक और छह निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त था. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और रणजीत चौटाला पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. इसके बाद यह आंकड़ा बीजेपी के पास 46 का रह गया था. वहीं तीन निर्दलीय विधायकों में भी अपना समर्थन वापस ले लिया है. लिहाजा सरकार के पास इस वक्त 43 विधायकों का समर्थन रह गया है. हालांकि अगर नायब सैनी चुनाव जीत जाते हैं तो यह आंकड़ा 44 हो जाएगा. वर्तमान परिस्थितियों में विधानसभा के सदस्यों की संख्या 88 है. वहीं सरकार के पास अभी 43 विधायकों का समर्थन है. यानी सरकार अल्पमत में है. लेकिन सरकार को अभी खतरा नहीं है क्योंकि नायब सैनी सरकार को विश्वास मत प्राप्त हुए छह महीने नहीं हुए हैं. इधर हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के पास 30 विधायक, जननायक जनता पार्टी के 10 विधायक हैं. बीजेपी के 40 विधायक हैं. जबकि निर्दलीयों की संख्या छह है. इंडियन नेशनल लोक दल के विधायक अभय चौटाला हैं और हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा हैं.
HARYANA LIVE: हरियाणा के तीन निर्दलीय विधायकों ने नायब सैनी सरकार से समर्थन वापस लिया, उदयभान ने कहा अल्पमत की है सरकार - HARYANA NEWS LIVE UPDATE - HARYANA NEWS LIVE UPDATE
Published : May 7, 2024, 10:42 AM IST
|Updated : May 7, 2024, 5:21 PM IST
16:44 May 07
नायब सैनी सरकार से समर्थन वापस
16:24 May 07
दिनदहाड़े गोलीबारी
सोनीपत में अपराध रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. दिन दहाड़े मेडिकल स्टोर संचालक देवेन्द्र पर अपराधियों ने गोली चला दी. गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद के बाद गोली चलायी गयी. सोनीपत के गांव चौहान जोशी निवासी सागर चौहान नाम के शख्स पर गोली चलाने का आरोप लगा है. वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गयी है. गनीमत यह रही कि गोली दीवार पर लगी. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जांच की जा रही है.
13:31 May 07
आग का तांडव
सोनीपत में आज फिर आग का तांडव देखने को मिला जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. गांव जाहरी में शराब फैक्टरी में आग लग गयी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. फैक्ट्री के एक कर्मचारी का शव मिला है. मृतक संदीप गांव सांदल कला का रहने वाला था. वह फैक्ट्री में सैंपलिंग का काम करता था. आग लगने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
13:15 May 07
कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को राहत
करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धि राजा के खिलाफ पंचकूला में दायर एफआईआर के तहत भगोड़ा घोषित करने के मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने अगले आदेश तक एफआईआर पर कार्रवाई करने से रोक लगा दी है.
13:10 May 07
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देंगे चार निर्दलीय विधायक
हरियाणा के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के चार निर्दलीय विधायक लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देंगे. पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर, बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद, चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान कांग्रेस को अपना समर्थन देंगे. शाम 4:00 बजे रोहतक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान प्रेस वार्ता करेंगे.
12:55 May 07
धर्मवीर सिंह को मेरा पूरा समर्थन- राव इंद्रजीत
केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने एक वीडियो जारी कर साफ कर दिया है कि उनका पूरा समर्थन भिवानी महेन्द्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह को है. उन्होंने जारी वीडियो में कहा है कि यह गलत अफवाह फैलायी जा रही है कि मैं धर्मवीर सिंह के नामांकन में जानबूझ कर नहीं गया. दरअसल मेरे पहले से तय कार्यक्रम गुरुग्राम में निर्धारित थे. इसलिए नामांकन में नहीं जा सका. हमारा पूरा समर्थन धर्मवीर सिंह को है और 13 मई को मेरा दौरा वहां है. मेरा निवेदन है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, जैसे पहले उनको जिताया था उसी प्रकार फिर से उनको जिताना है.
11:35 May 07
हिसार-सोनीपत में सबसे अधिक और अंबाला में सबसे कम उम्मीदवार
हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव-2024 की सभी 10 लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 06 मई को पूरी हो चुकी है. नामांकन के अंतिम दिन सभी सीटों पर अनेक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. लेकिन सबसे अधिक 26-26 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र हिसार और सोनीपत सीट के लिए दाखिल किए गए. जबकि सबसे कम अंबाला लोकसभा सीट पर 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इनके अलावा कुरुक्षेत्र सीट पर 13, सिरसा सीट पर 13, करनाल सीट पर 16, रोहतक सीट पर 11, भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर 12, गुड़गांव सीट पर 12 और फरीदाबाद लोकसभा सीट पर 09 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
11:19 May 07
बजरंग पूनिया के पक्ष में आई विनेश फोगाट
नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी ने पहलवान बजरंग पूनिया को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है. बजरंग पूनिया ने डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल नहीं दिया था, जिसके बाद नाडा ने यह एक्शन लिया है. इस पर बजरंग ने कहा कि उन्होंने सैंपल देने से इनकार नहीं किया है. वहीं बजरंग पूनिया के पक्ष और एजेंसी की कार्रवाई के विरोध में पहलवान विनेश फोगाट भी उतर आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं. क्योंकि बजरंग ने एक वीडियो शेयर करते हुए सैंपल विवाद से पर्दा उठाया है. दरअसल, 10 मार्च को ओलम्पिक गेम्स में हिस्सा लेने के लिए हुए एशियन क्वालिफायर्स के नेशनल ट्रायल्स के दौरान नाडा ने बजरंग से सैंपल देने के लिए कहा था. मगर बजरंग ने सैंपल देने से इनकार कर दिया. 23 अप्रैल को नाडा ने बजरंग को नोटिस दिया और 7 मई तक जवाब देने को कहा था. बजरंग ने अभी तक जवाब नहीं दिया है और इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इस पर बजरंग पूनिया ने पोस्ट करके इसका जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया. उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए एक्सपायरी किट दी थी. एक्सपायरी किट देने वालों के खिलाफ उन्होंने क्या कदम उठाए. इसका जवाब दें और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए. उन्होंने लिखा कि मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए खबर आ रही है उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की उसका जवाब दे दीजिए और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए. मेरे वकील विदुष सिंघानिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे.
11:03 May 07
चंडीगढ़ में शिरोमणी अकाली दल को झटका
चंडीगढ़ लोक सभा सीट से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटेरला ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने पार्टी प्रधान सुखबीर बादल को अपना टिकट लौटा दिया है. इसके साथ ही चंडीगढ़ इकाई के सभी कार्यकर्ताओं ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हरदीप सिंह चंडीगढ़ अकाली दल के प्रधान और नगर निगम में पार्टी के इकलौते पार्षद हैं.
10:57 May 07
निशान सिंह का पलटवार
कांग्रेस नेता निशान सिंह ने जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला पर पलटवार करते हुए कहा है कि बड़े आदमी को शोभा नहीं देती छोटी बातें. इसलिए सोच समझ कर बोलना चाहिए. निशान सिंह ने शायराना अंदाज में कहा कि 'खामोशी ही भली होती है यूं तो किस्से जनाब के हजारों हैं'. निशान सिंह पहले जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. बाद में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गये. दरअसल अजय चौटाला ने पिछले दिनों कहा था कि उन्हें जेजेपी मान सम्मान मिलता था लेकिन अब कांग्रेस में उन्हें कुर्सी तक नहीं मिलती.
10:16 May 07
HARYANA LIVE
लोकसभा चुनाव में हरियाणा के प्रसिद्ध राजनीतिक घराना चौटाला परिवार के 4 सदस्य अलग-अलग पार्टियों से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. इनमें से हिसार सीट पर परिवार के तीन सदस्य एक-दुसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. रणजीत चौटाला बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे हैं तो नैना चौटाला जेजेपी की टिकट पर वहीं सुनैना चौटाला इनेलो के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. परिवार के एक और सदस्य अभय चौटाला कुरूक्षेत्र लोक सभा क्षेत्र से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इन सबों ने नामांकन पर्चा भरने के दौरान जो हलफनामा दिया है उससे पता चलता है कि इन सबों में अभय चौटाला सबसे अमीर हैं. इनके पास 48 करोड़ की संपत्ति है. दूसरे स्थान पर नैना चौटाला हैं जिनकी कुल संपत्ति करीब 39 करोड़ रुपये है.