हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान नेता जगजीत सिंह की गिरफ्तारी पर बोले कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, 'पीएम मोदी सबसे बड़े हितैषी' - ARVIND SHARMA ON FARMERS PROTEST

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा मंत्री अरविंद शर्मा ने पीएम मोदी को किसानों का बड़ा हितैषी बताया है.

Crushing season begins at Panipat Sugar Mill
पानीपत शुगर मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2024, 8:02 AM IST

पानीपत:किसान आंदोलन और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी लगातार विपक्ष के घेरे में आ रही है. हर दल भाजपा को किसान मुद्दे को लेकर घेरती नजर आ रही है. इस बीच हरियाणा मंत्री अरविंद शर्मा ने पीएम मोदी को किसान का बड़ा हितैषी बताया है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के शासनकाल में किसानों की आमदनी बढ़ी है.

पानीपत शुगर मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ:मंत्री अरविंद शर्मा ने मंगलवार को पानीपत के शुगर मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि जिले का ये सबसे आधुनिक और बड़ा शुगर मिल है. अबकी बार इसमें जिले के करीब तीन हजार किसान 65 लाख क्विंटल गन्ना पेराई कराएंगे. इस समय प्रदेश में गन्ने का उत्पादन कम है, लेकिन पानीपत में ज्यादा है. ये सब पानीपत के किसानों का गन्ने के प्रति समर्पण दर्शा रहा है.

किसानों का सबसे बड़ा हितैषी पीएम मोदी (ETV Bharat)

अगर पूरे देश में किसानों का सबसे बड़ा कोई हितेषी है, तो वह मोदी जी हैं. मोदी जी दिन-रात यह सोचते रहते हैं कि कैसे मैं किसानों की आमदनी को दोगुनी से भी ज्यादा करूं. किसानों की कई मांगी थी, जिसमें एमएसपी सबसे बड़ी मांग थी. हरियाणा एक ऐसा राज्य है जो सबसे ज्यादा 24 फसलों पर एमएसपी दे रहा है. साथ ही मोदी जी ने कई फसलों में किसानों की आमदनी को दोगुना करने का काम किया है. किसानों से अनुरोध है कि बैठकर बातों को सुलझा लें. -अरविंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार

मंत्री ने सुनी किसानों की समस्या: इस दौरान मंत्री अरविंद शर्मा ने किसानों की समस्याएं भी सुनी. किसानों ने मंत्रीजी से कहा कि शुगर मिल में नगर निगम का कूड़ा डाला जाता है. इससे उनको काफी परेशानी हो रही है. इसका मंत्री ने तुंरत समाधान करवाने के निर्देश दिए. इसके अलावा मंत्री ने किसानों से उनके भुगतान को लेकर भी सवाल किए. जिस पर कुछ किसानों ने कहा कि समय पर भुगतान नहीं होता है. इस पर मंत्री ने अधिकारियों को समय पर किसानों के गन्ने का भुगतान करने के आदेश दिए.

बता दें कि मंत्री अरविंद शर्मा प्रदेश की सबसे बड़ी और आधुनिक डाहर गांव के शुगर मिल के चौथे और पानीपत सहकारी चीनी मिल के 68 वें पेराई सत्र का शुभारंभ करने पहुंचे थे. हालांकि मंत्री वहां अकेले पहुंचे. इस दौरान मंत्री कुछ घंटे लेट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शाहबाद मिल के अधिकारियों और वहां के किसानों को सराहा. मंत्री ने कहा कि उन्हें शाहबाद मिल में भी जाना था, लेकिन व्यस्तता की वजह से वे वहां फिर कभी जाएंगे.

ये भी पढ़ें:पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा बढ़ा, डल्लेवाल के अनशन से पहले ही आई ये बड़ी खबर

ये भी पढ़ें:"हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष की तस्वीर बंद लिफाफे में कैद, रघुवीर सिंह कादियान बोले- 37 विधायकों ने दी राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details