पानीपत:किसान आंदोलन और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी लगातार विपक्ष के घेरे में आ रही है. हर दल भाजपा को किसान मुद्दे को लेकर घेरती नजर आ रही है. इस बीच हरियाणा मंत्री अरविंद शर्मा ने पीएम मोदी को किसान का बड़ा हितैषी बताया है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के शासनकाल में किसानों की आमदनी बढ़ी है.
पानीपत शुगर मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ:मंत्री अरविंद शर्मा ने मंगलवार को पानीपत के शुगर मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि जिले का ये सबसे आधुनिक और बड़ा शुगर मिल है. अबकी बार इसमें जिले के करीब तीन हजार किसान 65 लाख क्विंटल गन्ना पेराई कराएंगे. इस समय प्रदेश में गन्ने का उत्पादन कम है, लेकिन पानीपत में ज्यादा है. ये सब पानीपत के किसानों का गन्ने के प्रति समर्पण दर्शा रहा है.
अगर पूरे देश में किसानों का सबसे बड़ा कोई हितेषी है, तो वह मोदी जी हैं. मोदी जी दिन-रात यह सोचते रहते हैं कि कैसे मैं किसानों की आमदनी को दोगुनी से भी ज्यादा करूं. किसानों की कई मांगी थी, जिसमें एमएसपी सबसे बड़ी मांग थी. हरियाणा एक ऐसा राज्य है जो सबसे ज्यादा 24 फसलों पर एमएसपी दे रहा है. साथ ही मोदी जी ने कई फसलों में किसानों की आमदनी को दोगुना करने का काम किया है. किसानों से अनुरोध है कि बैठकर बातों को सुलझा लें. -अरविंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार