अंबाला: परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी विधानसभा की जनता के लिए जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान सैकड़ों फरियादी अपनी फरियाद को लेकर पहुंचे. सुनवाई के दौरान ही विज ने नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर को फटकार लगाई. वहीं बिजली चोरी से संबंधित शिकायत आने पर अधिकारियों को तुरंत रेड करने के आदेश दिए. इस दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह कोई पार्टी नहीं, बल्कि धड़ों का समूह है.
ज्यादातर समस्याएं बिजली विभाग से संबंधित : एक लंबे अरसे के बाद आज अंबाला छावनी में गब्बर कहे जाने वाले हरियाणा के परिवहन, बिजली और श्रम मंत्री अनिल विज का जनता दरबार दोबारा फिर से आयोजित हुआ. लेकिन इस बार सिर्फ अंबाला छावनी विधानसभा के लोगों की समस्याओं को ही सुना गया. इस दौरान भारी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. ज्यादातर समस्याएं बिजली विभाग से संबंधित सामने आई है.
प्री पेड मीटर लगाने के निर्देश : वहीं मीडिया से बात करते हुए मंत्री अनिल ने कहा कि सभी विभागों से संबंधित समस्याएं सामने आई, जिन्हें सुनकर निर्देश दिए गए हैं. मौके पर समाधान भी किया गया है. इसी हफ्ते में समस्याओं का निराकरण हो, इसके मैंने निर्देश दिए हैं. इस दौरान बिजली विभाग की मीटिंग के दौरान विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि प्री पेड मीटर लगाए जाएं. साथ ही प्रदेश भर में जहां भी सड़क पर बिजली के खंभे लगाए गए हैं, उन्हें हटाकर उचित स्थान पर लगाएं.