हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला निकाय चुनाव 2025:  बीजेपी मेयर प्रत्याशी सैलजा ने किया नामांकन दाखिल, अनिल विज ने किया जीत का दावा - HARYANA CIVIC ELECTIONS 2025

अंबाला बीजेपी मेयर प्रत्याशी सैलजा सचदेवा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान अनिल विज सहित अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे.

AMBALA BJP MAYOR CANDIDATE SAILJA
अंबाला बीजेपी मेयर प्रत्याशी सैलजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2025, 4:58 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 5:30 PM IST

अंबाला:हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने 10 में से 9 प्रत्याशियों की नामों की सूची जारी कर दी है. इनमें 6 महिला उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने अंबाला से सैलजा सचदेवा को प्रत्याशी घोषित किया है. अंबाला से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी सैलजा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान मंत्री अनिल विज, पूर्व मंत्री असीम गोयल, पूर्व मेयर शक्ती रानी शर्मा और अन्य बीजेपी के नेता मौजूद रहे.

अनिल विज ने किया जीत का दावा:इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा, "बीजेपी के वरिष्ट कार्यकर्ता सचदेवा जी की पत्नी सैलजा सचदेवा ने आज नामांकन भरा है. कार्यकर्ताओं में जोश है, उमंग है, उत्साह है. ये भारी मतों से यहां से जीतेंगी. मैं तो इसलिए आया हूं. अगर मेरी जेब में एक मुहर भी होती. लो मैंने आज ही जीत की मोहर लगा दी है." वहीं, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा, "मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि हमारी सैलजा जी भारी बहुमत से जीत कर आएंगी."

अंबाला बीजेपी मेयर प्रत्याशी सैलजा ने किया नामांकन दाखिल (ETV Bharat)

सैलजा ने किया जीत का दावा: वहीं, सैलजा सचदेवा ने कहा, "आज मैंने नामांकन किया है. 12 मार्च को भारी मतों से जीत कर आउंगी और आपके समक्ष पेश होउंगी और मेयर पद की गरीमा को बढ़ाएंगे." इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने कहा, "सैलजा सचदेवा का परिवार बहुत लंबे समय से भाजपा की जड़ और विचार से जुड़ा है. सैलजा सचदेवा रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगी."

ये भी पढ़ें:हरियाणा नगर निकाय चुनाव 2025: जानिए कौन हैं मेयर पद के लिये बीजेपी के 6 महिला उम्मीदवार, क्या है इनका बैकग्राउंड

Last Updated : Feb 15, 2025, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details