अंबाला:हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने 10 में से 9 प्रत्याशियों की नामों की सूची जारी कर दी है. इनमें 6 महिला उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने अंबाला से सैलजा सचदेवा को प्रत्याशी घोषित किया है. अंबाला से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी सैलजा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान मंत्री अनिल विज, पूर्व मंत्री असीम गोयल, पूर्व मेयर शक्ती रानी शर्मा और अन्य बीजेपी के नेता मौजूद रहे.
अनिल विज ने किया जीत का दावा:इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा, "बीजेपी के वरिष्ट कार्यकर्ता सचदेवा जी की पत्नी सैलजा सचदेवा ने आज नामांकन भरा है. कार्यकर्ताओं में जोश है, उमंग है, उत्साह है. ये भारी मतों से यहां से जीतेंगी. मैं तो इसलिए आया हूं. अगर मेरी जेब में एक मुहर भी होती. लो मैंने आज ही जीत की मोहर लगा दी है." वहीं, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा, "मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि हमारी सैलजा जी भारी बहुमत से जीत कर आएंगी."