हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा नगर निकाय चुनाव 2025: जानिए कौन हैं मेयर पद के लिये बीजेपी के 6 महिला उम्मीदवार, क्या है इनका बैकग्राउंड - HARYANA BJP WOMEN MAYOR CANDIDATES

हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने 6 दिग्गज महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है. आइए जानते हैं इन दिग्गज महिला प्रत्याशियों के बारे में...

Haryana bjp women candidates
बीजेपी ने 6 दिग्गज महिला प्रत्याशियों को दिया टिकट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2025, 1:32 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 5:38 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने 10 में से 9 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इन 9 प्रत्याशियों में बीजेपी ने 6 दिग्गज महिलाओं को टिकट दिया है. बीजेपी ने यमुनानगर से सुमन बहमनी, गुरुग्राम से राजरानी मल्होत्रा, पानीपत से कोमल सैनी, अंबाला से सैलजा सचदेवा, फरीदाबाद से प्रवीण जोशी, करनाल से रेणुबाला गुप्ता को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है.

आइए आपको बताते हैं कि ये 6 दिग्गज महिला प्रत्याशी कौन हैं? और बीजेपी ने इन महिलाओं को ही मेयर प्रत्याशी का टिकट क्यों दिया?

फरीदाबाद से प्रवीण जोशी उम्मीदवार: बीजेपी ने फरीदाबाद से प्रवीण जोशी को उम्मीदवार घोषित किया है. प्रवीण जोशी मूल रूप से चरखी दादरी जिले की रहने वाली हैं. हालांकि लंबे समय से उनका पूरा परिवार फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में रह रहा है. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने B.Ed तक पढ़ाई की है. प्रवीण जोशी का पूरा परिवार शुरू से ही संघ से जुड़ा हुआ है. वर्तमान में वो हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन हैं. प्रवीण जोशी का यह पहला चुनाव है, प्रवीण जोशी ने अभी तक कोई चुनाव नहीं लगा है. प्रवीण के ससुर भी संघ के कर्मठ कार्यकर्ता थे. वो साल 1993 से लेकर साल 1998 तक भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रहे. प्रवीण के पति संदीप जोशी वर्तमान में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं.

फरीदाबाद से प्रवीण जोशी उम्मीदवार (ETV Bharat)

करनाल से रेणुबाला गुप्ता उम्मीदवार: बीजेपी ने करनाल से रेणुबाला गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. रेणुबाला गुप्ता तीसरी बार मेयर की दौड़ में हैं. पहले साल 2013 चुनाव में रेणुबाला नगर निगम चुनाव में मेयर चुनी गई थी. उसके बाद साल 2018 नगर निगम चुनाव में वो बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी. वो दो बार करनाल से नगर निगम में रह चुकी हैं. उनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के कारण उनको मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है. खास बात यह है कि वो बीजेपी जिला अध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता की पत्नी हैं. इसका पार्टी के क्षेत्र में पूरा फायदा मिलेगा. यही कारण है कि बीजेपी ने उनको चुनावी रण में उतारा है.

करनाल से रेणुबाला गुप्ता उम्मीदवार (ETV Bharat)

पानीपत से कोमल सैनी उम्मीदवार:बीजेपी ने पानीपत से कोमल सैनी को उम्मीदवार बनाया है. कोमल सैनी के ससुर रामकुमार सैनी पार्षद रह चुके हैं. साथ ही रामकुमार सैनी प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी के करीबी माने जाते हैं. कोमल ओबीसी वर्ग से आती हैं. साल 2018 में वार्ड-11 से कोमल पार्षद बनी थीं. कोमल भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं. उनकी क्षेत्र में पकड़ अच्छी मानी जा रही है, इसलिए बीजेपी ने कोमल को प्रत्याशी बनाया है.

पानीपत से कोमल सैनी उम्मीदवार (ETV Bharat)

यमुनानगर से सुमन बहमनी उम्मीदवार: हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी ने यमुनानगर से मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी को बनाया है. सुमन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी थीं. उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. सुमन बहमनी ने अपने करियर की शुरुआत शिक्षा क्षेत्र से की थी. वह बिलासपुर स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत रहीं. बाद में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त हुईं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया. साल 2024 में सुमन बहमनी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर राजनीति में कदम रखा और भाजपा ज्वाइन कर लिया. उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी की थी. अब उन्हें यमुनानगर नगर निगम के मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया.

यमुनानगर से सुमन बहमनी उम्मीदवार (ETV Bharat)

अंबाला से सैलजा सचदेवा उम्मीदवार: अंबाला में बीजेपी ने सैलजा सचदेवा बनीं को उम्मीदवार बनाया है. सैलजा पंजाबी समुदाय से आती है. वो भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं. पार्टी के एनजीओ प्रकोष्ठ में भी सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं. अंबाला क्षेत्र में पंजाबी समुदाय के अधिक वोटर हैं. इसलिए बीजेपी ने क्षेत्र से पंजाबी उम्मीदवार को उतारा है. अभी तक नगर निगम मेयर पद पर यहां पंजाबी समुदाय का कोई प्रतिनिधि नहीं चुना गया था. इस बार भाजपा ने इस समुदाय को लुभाने के लिए पंजाबी चेहरे पर दांव लगाया है. इसका बीजेपी को फायदा मिल सकता है. फिलहाल कांग्रेस ने अंबाला से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.

अंबाला से सैलजा सचदेवा उम्मीदवार (ETV Bharat)

गुरुग्राम से राजरानी मल्होत्रा:भाजपा ने गुरुग्राम से राजरानी मल्होत्रा को टिकट दिया है. राजरानी प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य हैं. क्षेत्र में इनकी पकड़ी अच्छी मानी जा रही है. यही कारण है कि बीजेपी ने इनको यहां से प्रत्याशी घोषित किया है. इसका फायदा क्षेत्र में बीजेपी को मिल सकता है.

गुरुग्राम से राजरानी मल्होत्रा (ETV Bharat)

इन 6 दिग्गज महिलाओं पर बीजेपी ने भरोसा जताया है. ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस इन क्षेत्रों में बीजेपी को मात देने के लिए क्या तोड़ निकालती है.

ये भी पढ़ें:जानिए कौन हैं प्रवीण जोशी? जिसे भाजपा ने बनाया फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी

Last Updated : Feb 15, 2025, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details