चंडीगढ़: हरियाणा नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने 10 में से 9 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इन 9 प्रत्याशियों में बीजेपी ने 6 दिग्गज महिलाओं को टिकट दिया है. बीजेपी ने यमुनानगर से सुमन बहमनी, गुरुग्राम से राजरानी मल्होत्रा, पानीपत से कोमल सैनी, अंबाला से सैलजा सचदेवा, फरीदाबाद से प्रवीण जोशी, करनाल से रेणुबाला गुप्ता को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है.
आइए आपको बताते हैं कि ये 6 दिग्गज महिला प्रत्याशी कौन हैं? और बीजेपी ने इन महिलाओं को ही मेयर प्रत्याशी का टिकट क्यों दिया?
फरीदाबाद से प्रवीण जोशी उम्मीदवार: बीजेपी ने फरीदाबाद से प्रवीण जोशी को उम्मीदवार घोषित किया है. प्रवीण जोशी मूल रूप से चरखी दादरी जिले की रहने वाली हैं. हालांकि लंबे समय से उनका पूरा परिवार फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में रह रहा है. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने B.Ed तक पढ़ाई की है. प्रवीण जोशी का पूरा परिवार शुरू से ही संघ से जुड़ा हुआ है. वर्तमान में वो हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन हैं. प्रवीण जोशी का यह पहला चुनाव है, प्रवीण जोशी ने अभी तक कोई चुनाव नहीं लगा है. प्रवीण के ससुर भी संघ के कर्मठ कार्यकर्ता थे. वो साल 1993 से लेकर साल 1998 तक भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रहे. प्रवीण के पति संदीप जोशी वर्तमान में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं.
करनाल से रेणुबाला गुप्ता उम्मीदवार: बीजेपी ने करनाल से रेणुबाला गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. रेणुबाला गुप्ता तीसरी बार मेयर की दौड़ में हैं. पहले साल 2013 चुनाव में रेणुबाला नगर निगम चुनाव में मेयर चुनी गई थी. उसके बाद साल 2018 नगर निगम चुनाव में वो बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी. वो दो बार करनाल से नगर निगम में रह चुकी हैं. उनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के कारण उनको मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है. खास बात यह है कि वो बीजेपी जिला अध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता की पत्नी हैं. इसका पार्टी के क्षेत्र में पूरा फायदा मिलेगा. यही कारण है कि बीजेपी ने उनको चुनावी रण में उतारा है.
पानीपत से कोमल सैनी उम्मीदवार:बीजेपी ने पानीपत से कोमल सैनी को उम्मीदवार बनाया है. कोमल सैनी के ससुर रामकुमार सैनी पार्षद रह चुके हैं. साथ ही रामकुमार सैनी प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी के करीबी माने जाते हैं. कोमल ओबीसी वर्ग से आती हैं. साल 2018 में वार्ड-11 से कोमल पार्षद बनी थीं. कोमल भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं. उनकी क्षेत्र में पकड़ अच्छी मानी जा रही है, इसलिए बीजेपी ने कोमल को प्रत्याशी बनाया है.