सोनीपत: दिल्ली चुनाव में हारने के बाद आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भाजपा नेताओं पर चुनाव में पैसे से वोट खरीदने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली जीत के लिए हर तरीका अपनाया है. वहीं, निकाय चुनाव को लेकर उन्होने कहा कि निकाय निगम चुनाव में पार्टी अपनी सिंम्बल पर चुनाव लड़ेगी.
Haryana live news: पानीपत में सेना के हवलदार की गोली लगने से मौत, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी स्कूलें आज बंद, प्रदेश का मौसम हुआ सुहाना - HARYANA LIVE NEWS UPDATES
![Haryana live news: पानीपत में सेना के हवलदार की गोली लगने से मौत, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी स्कूलें आज बंद, प्रदेश का मौसम हुआ सुहाना Haryana live news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/1200-675-23524823-thumbnail-16x9-haryanalive.gif)
Published : Feb 12, 2025, 6:18 AM IST
|Updated : Feb 12, 2025, 1:54 PM IST
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
दिल्ली हार के बाद आप का बीजेपी पर वोटर खरीदने का आरोप
नूंह में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी
नूंह: जिला के नगीना थाना के अंतर्गत नगीना-उलेटा रोड पर सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात एक महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस ने चंद घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. मामले में डीएसपी फ़िरोजपुर झिरका अजायब सिंह ने जानकारी दी कि महिला के पति ने उसकी हत्या की है. पति को उसके चरीत्र पर शक था. साथ ही वो दहेज के लिए भी पत्नी को प्रताड़ित करता था. शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि बाद में उसने सच कबूल कर लिया.फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
नूंह में चार साल से फरार दो इनामी आरोपी गिरफ्तार
नूंह: नूंह जिले की पुन्हाना सीआईए टीम ने हत्या के मामले में करीब साढ़े चार साल से फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर साल 2020 में हुई मौहलाका निवासी याकूब की हत्या का आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राशिद और आलम के तौर पर हुई है.
सोनीपत में फैक्ट्री में लगी आग
सोनीपत: रामनगर-धतुरी रॉड पर टायर से तेल निकालने वाली एक फैक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई. जानकारी के बाद फैक्ट्री में मोजूद कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास. हालांकि आग की भयावहता को देख कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. करीब 8 घन्टे बाद फायर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. फायरकर्मी सुमित कुमार ने जानकारी दी कि आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया गया है.
हिसार : विधायक और सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार से मुलाकात करके उन्हें आदमपुर हलके से संबंधित मांग-पत्र सौंपा. नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को मांग-पत्र सौंपकर चंद्रप्रकाश ने मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल व बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने बालसमंद पंचायत को ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस बनाने की भी मांग रखी है.चंद्रप्रकाश ने कहा कि बालसमंद व आसपास के गांवों का अलग से ब्लॉक होना चाहिए ताकि यहां के निवासियों के काम जल्द व सुचारू ढंग से हो सकें.
नो ड्यूज नगरपालिका कार्यालय में ही मिलेंगे
जींद: जुलाना नगर पालिका के चुनाव की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी सामने आई है. उम्मीदवारों को अब नो ड्यूज के लिए कार्यालयों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे. जुलाना उपमंडल के एसडीएम होशियार सिंह ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार सभी विभागों के नो ड्यूज नगरपालिका कार्यालय में ही मिलेंगे.इसके लिए विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि उम्मीदवारों को कई जगह कार्यालयों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल सके. इसके लिए कॉओपरेटिव बैंक, लैंड मोरगेज बैंक, बिजली और नगर पालिका से नो ड्यूज के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. उम्मीदवारों को नपा कार्यालय में ही सभी नो ड्यूज मिल सकेंगे.
एनसीडी रोकथाम के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ
पंचकूला: महानिदेशक स्वास्थ्य एवं सर्विसिज डॉ मनीष बंसल ने मुख्यातिथि के रूप में एनसीडी रोकथाम के लिए आज लोक विश्राम गृह सेक्टर-1 में राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया. उन्होंने एनसीडी के रोकथाम, निदान और प्रबंधन जैसे सभी चरणों पर गंभीरता से काम कर समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाने पर बल दिया. इस दौरान डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि भारत में स्वास्थ्य प्रणालियां, बदलती स्वास्थ्य जरूरतों और बीमारियों के बोझ के साथ तालमेल बिठाते हुए विकसित हो रही हैं. इसमें गैर-संचारी रोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. एनसीडी की रोकथाम और नियंत्रण के महत्व को समझते हुए स्वास्थ्य परिणामों में सुधार और सतत् विकास लक्ष्यों के तीन स्तंभों- आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और पर्यावरण संरक्षण को प्राप्त करने में मदद करता है. इसे सतत् विकास को बढ़ावा देने के लिए एक आवश्यक कदम माना गया है.
पंचकूला उपायुक्त ने धोखाधड़ी से बचने को लेकर किया लोगों को आगाह, की खास अपील
पंचकूला: धोखाधड़ी करने वाले लोग रोजाना नए तरीके का इस्तेमाल करते हैं. इसके चलते राज्य के लोगों को सचेत और जागरूक होने की जरूरत है, ताकि अन्य लोगों की मदद भी की जा सके. जिला पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एनआईसी आयोजित सेफर इंटरनेट दिवस पर आयोजित कार्यशाला में अपने संबोधन के दौरान लोगों से यह अपील की. साथ ही कहा कि यदि किसी के साथ फ्रॉड हो भी जाता है तो वह तुरंत हेल्पलाइन-1930 पर सूचना दें, ताकि तेजी से कार्रवाई की जा सके.
पानीपत में सेना के हवलदार की गोली लगने से मौत
पानीपत:जिले में सेना के हवलदार की गोली लगने से मौत हो गई. गोली हवलदार के माथे में लगी थी. हवलदार 6 साल पहले स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुआ था. कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था. 5 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी. शादी की तैयारी कर वो वापस 9 फरवरी को ड्यूटी पर लौटा था. आज राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जींद में गायब युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
जींद: जिले के मोरखी गांव में एक युवक सोमवार सुबह से गयाब था. उसका शव ड्रेन में मिला है. शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मृतक के शरीर में चोट के कई निशान पाए गए हैं.पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने नगरपालिका कार्यालय में की छापेमारी, 18 अधिकारी और कर्मचारी थे गायब
सोनीपत: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. नगर पालिका गन्नौर में मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 18 अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए, जिनमें 5 नियमित कर्मचारी, 3 हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारी, 4 स्थाई सफाई कर्मचारी और 6 पालिका रोल के कर्मचारी शामिल थे
जींद जिला जेल में कैदी पर हमला
जींद: जिला जेल में फिरौती मांगने के मामले मे बंद बंदी पर सुए से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है. कैदी पर हमला मामले में मंगलवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीन बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरियाणा और चंडीगढ़ में आज सभी स्कूलों में छुट्टी
चंडीगढ़: हरियाणा और चंडीगढ़ में आज 12 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के कारण सभी स्कूल बंद रहेंगे. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा प्रदेश भर के सभी बोर्ड, निगम, संस्थान और अन्य सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग ने चेताया है कि अगर कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी.
हरियाणा का मौसम हुआ सुहाना, इस दिन होगी बारिश
चंडीगढ़:हरियाणा का मौसम आमतौर पर 15 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 14 फरवरी से 16 फरवरी के बीच हवा के रूख में बदलाव होने से कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. कई क्षेत्रों में छिटपुट बारिश की संभावना है.