हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, बीजेपी के इन नेताओं को मिल सकती टिकट, हरियाणा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म, रेसलर योगेश्वर दत्त ने गोहाना से मांगा टिकट - HARYANA NEWS

हरियाणा की बड़ी खबरें
हरियाणा की बड़ी खबरें (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 30, 2024, 10:35 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 5:16 PM IST

हरियाणा की तमाम बड़ी खबरें आप एक साथ यहां पढ़ सकते हैं. राजनीति से लेकर खेल तक की सारी गतिविधियां आप एक नजर में देख सकते हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर पल-पल की अपडेट से हम आपको अवगत कराते रहेंगे. तो बने रहिए आप हमारे साथ.

LIVE FEED

4:57 PM, 30 Aug 2024 (IST)

इन्हें मिल सकता है बीजेपी का टिकट

बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 55 उम्मीदवार तय कर लिये हैं. बाकी के 35 उम्मीदवारों के नाम को लेकर आज बीजेपी प्रदेश प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान के आवास पर बैठक हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने मीडिया से बात करते हुए यह कन्फर्म कर दिया है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के मौजूदा राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पंवार इसराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं चार पूर्व सांसदों को भी टिकट दिया गया है. इसमें गोहाना से अरविंद शर्मा, रतिया से सुनीता दुग्गल, तोशाम से श्रुति चौधरी और पानीपत से संजय भाटिया का नाम शामिल है. हालांकि पहलवान योगेश्व दत्त ने भी गोहाना से अपनी दावेदारी पेश की है. राजनीतिक गलियारों में इन नामों की भी चर्चा हो रही है जिन्हें टिकट मिलने तय हैं.

भाजपा के संभावित उम्मीदवार

सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

कलायत- कमलेश ढांडा

कैथल- लीलाराम गुर्जर

पलवल- गौरव गौतम

करनाल- जगमोहन

अटेली- आरती राव ( राव इंद्रजीत की बेटी)

तोशाम- श्रुति चौधरी ( किरण चौधरी की बेटी)

अंबाला कैंट- अनिल विज

जींद-डॉ कृष्ण मिड्डा

हिसार-सावित्री जिंदल

आदमपुर-भव्य बिश्नोई

फतेहाबाद-दुराराम बिश्नोई

पृथला- राजेश डागर

महम-दीपक हुड्डा (कबड्डी खिलाड़ी )

सोहना-तेजपाल तंवर

लोहारू -जेपी दलाल

पानीपत ग्रामीण-महीपाल ढांडा

अंबाला- होल्ड ( विनोद शर्मा संभावित)

4:52 PM, 30 Aug 2024 (IST)

चंडीगढ़ में लगेंगे 2000 सीसीटीवी कैमरे

चंडीगढ़ शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में 2000 और सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है. जो शहर की अंदरूनी सड़कों और खास तौर पर सार्वजनिक पार्कों पर नजर रखेंगे. चंडीगढ़ में इस समय 100 से अधिक कैमरा चंडीगढ़ पुलिस दवारा सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं.

4:37 PM, 30 Aug 2024 (IST)

टिकट को लेकर बीजेपी का मंथन

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लेने के लिए प्रदेश बीजेपी प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान के घर बीजेपी के वरीय नेताओं की बैठक हुई. बैठक में सीएम नायब सिह सैनी , पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अनिल विज समेत कई और नेता शामिल थे. बैठक में शेष बचे 35 सीटों पर नाम तय करने के लिए बैठक हुई. कल देर रात केंद्रीय चुनाव समिति ने सिर्फ 55 उम्मीदवार के नाम तय किए थे.

4:27 PM, 30 Aug 2024 (IST)

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म

दिल्ली में आज लगातार तीसरे दिन हरियाणा क्रांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने बताया कि कल भी बैठक होगी. सभी नब्बे विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है. कल की बैठक के बाद केन्द्रीय चुनाव समिति को नाम भेजा जाएगा.

4:15 PM, 30 Aug 2024 (IST)

दिनदहाड़े गोलीबारी

सोनीपत का गांव मोहाना आज फिर गोलियों की गूंज से दहल गया. गांव मोहाना के पूर्व सरपंच अनिल पर बाइक सवार तीन बदमाशो ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत क्राइम ब्रांच और मोहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पूर्व सरपंच पर हमला करने वाले बदमाशों अभी तक पहचान नहीं हो पायी है.

3:57 PM, 30 Aug 2024 (IST)

पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए भिवानी में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. इस बारे में भिवानी सिटी थाना के एसएचओ सत्यनारायण ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनी तैनात की गई, ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का खलल ना पड़े. इसके अलावा भिवानी पुलिस द्वारा पैदल मार्च किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि भिवानी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से नाके लगाए गए है, ताकि आदर्श आचार संहिता की पालन करवाया जा सके.

2:53 PM, 30 Aug 2024 (IST)

हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक जारी

विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक जारी है. लगातार तीसरे दिन की बैठक में बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हो रहा है.

2:24 PM, 30 Aug 2024 (IST)

कब मानेंगे राव इंद्रजीत सिंह ?

सूत्रों के मुताबिक राव इंद्रजीत सिंह अपने नजदीकियों को टिकट दिलाने के लिए अड़े हुए हैं. कम से कम आठ से दस सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने चाह रहे हैं. बीजेपी के लिए राव की मांग को पूरा करना मुश्किल हो रहा है. राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि राव इंद्रजीत सिंह के बिना दक्षिण हरियाणा बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

2:17 PM, 30 Aug 2024 (IST)

योगेश्वर दत्त गोहाना से लड़ना चाहते हैं चुनाव

पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त गोहाना से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हमने मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व से गोहाना से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. मैंने पहले भी बीजेपी से चुनाव लड़ा है, मैं चाहता हूं कि इस बार मुझे गोहाना से चुनाव लड़ने का मौका मिले."

12:42 PM, 30 Aug 2024 (IST)

बडोली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

12:37 PM, 30 Aug 2024 (IST)

बीजेपी की पहली लिस्ट का इंतजार

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के अनुसार आज बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अभी एक से दो दिन और लग सकता है. बडोली ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेगें.

11:47 AM, 30 Aug 2024 (IST)

बीजेपी के 55 उम्मीदवार फाइनल- अनिल विज

वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा है कि "विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के 55 उम्मीदवारों का नाम तय हो गया है. ये सभी जीतने वाले प्रत्याशी है. बाकी सीटों पर भी जल्द फैसला हो जाएगा".

11:42 AM, 30 Aug 2024 (IST)

मुख्यमंत्री नायब सैनी आज करनाल के दौरे पर रहेंगे. करनाल में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा होगी. शाम 5:00 बजे रघुनाथ नगर से यात्रा शुरू होगी जो सब्जी मंडी तक जाएगी.

11:38 AM, 30 Aug 2024 (IST)

फांसी की सजा

फरीदाबाद जिला अदालत ने महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपी मनोज को धारा 302 और 376 आईपीसी में दोषी करार देते हुए फांसी की सजा तथा उस पर 1 लाख 5 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. इस मामले में आरोपी ने दिव्यांग महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया उसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दिया और फिर महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी.मामला 2022 का है.

11:26 AM, 30 Aug 2024 (IST)

दुष्यंत चौटाला की उदयभान को चुनौती

पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हुड्डा परिवार पर हमला करते हुए कहा कि "हुड्डा परिवार की बीजेपी के साथ सांठगांठ नहीं होती तो आज अजय माकन सांसद होते. कांग्रेस ने तो स्याही भी बदली और क्रॉस वोट भी किए ताकि अपने आका बीजेपी को खुश रख सकें". वहीं उदयभान के जेजेपी को जमानत जब्त पार्टी बताने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि "उदयभान अपनी खुद की सोचें. हिम्मत है तो होडल विधानसभा से चुनाव लड़कर दिखाएं. हमारी चिंता उदयभान को करने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस, भाजपा नेताओं के मुंह से आज जेजेपी निकलने से उनकी घबराहट को दर्शाता है. जेजेपी के पक्ष में प्रदेश में माहौल बनना शुरू हो चुका है".

11:13 AM, 30 Aug 2024 (IST)

सोनीपत में एनआईए की छापेमारी

सोनीपत की वर्धमान सोसायटी में स्थित पंकज त्यागी नाम के वकील के घर आज सुबह 5 बजे एनआईए की टीम छापेमारी के लिये पहुंची. टीम ने करीब 5 घंटे तक पूछताछ के बाद पंकज त्यागी को हिरासत में ले लिया. एनआईए की टीम ने पंकज त्यागी के घर से कुछ जरूरी दस्तावेज और फोन जब्त कर ली.

10:30 AM, 30 Aug 2024 (IST)

अंबाला में मर्डर

अंबाला शहर के कमल विहार में पति -पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर ही डेड बॉडी मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस इसे हत्या मानकर जांच कर रही है. क्योंकि पति की लाश घर के हाल में पड़ी थी और पत्नी की बेड रूम में लाश मिली है. वहीं घर मे लगे CCTV भी टूटे हुए मिले है. मृतक महिला की मां ने बताया कि "वह कल शाम करीब 8:00 बजे से फोन कर रहे थे जिसका रिस्पांस नहीं मिल रहा था तो यहां पर आए और तब उन्हें पता चला कि घर में शव पड़े हैं और सीसीटीवी कैमरे भी टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं."

Last Updated : Aug 30, 2024, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

संबंधित ख़बरें