नूंह उपायुक्त कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय सहित सरकारी कार्यालय में बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी. उपायुक्त नूंह ने कहा कि 15 जनवरी के बाद से बायोमेट्रिक से हाजिरी लगेगी बाकि विभागों में भी इसको इंप्लीमेंट किया जाएगा. दिशानिर्देश दिए जाएंगे ताकि अधिकारी अपने ड्यूटी के प्रति जवाबदेह रहें. समय पर आएं और समय पर जाएं. समय पर जनता की समस्याओं का निपटान करें और अपना काम समय पर पूरा करें. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक से लगाने का फैसला किया था, लेकिन कोविड काल के दौरान बायोमेट्रिक से हाजिरी बंद कर दी गई थी. अब एक बार फिर से वर्ष 2025 के शुरू होते ही जिला प्रशासन नूंह ने बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने का फैसला लिया है.
Haryana Live: अब 3 साल के लिए CET मान्य होगा, होमगार्ड जवानों का DA 53% करने की तैयारी में सरकार, देशभर में आज नए साल का जश्न - HAPPY NEW YEAR 2025
Published : Jan 1, 2025, 9:10 AM IST
|Updated : Jan 1, 2025, 4:55 PM IST
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी
तीन साल के लिए CET होगा मान्य
हरियाणा सरकार ने CET पॉलिसी को संशोधित कर दिया है. इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिय गया है. अब 3 साल के लिए CET मान्य रहेगा. सामाजिक आर्थिक आधार पर अब पांच अंक नहीं मिलेंगे. पूरी खबर पढ़ें.
एसडीएम के रीडर अशोक कुमार 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल टीम ने बीती देर शाम घरौंडा करनाल एसडीएम के रीडर अशोक कुमार को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी अशोक कुमार ने मामले के शिकायतकर्ता के दोस्त के पिता की पैरोल रिहाई आदेश की प्रति उपलब्ध करवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी. जांच टीम मामले की आगामी पड़ताल में जुटी है.
सड़क हादसे में युवक की मौत
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को डॉक्टर ने रोहतक PGI रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. कसोला थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हरियाणा सरकार का आधिकारिक कैलेंडर जारी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 2025 का हरियाणा सरकार का आधिकारिक कैलेंडर जारी कर दिया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण मिड्ढा ,मुख्य सचिव विवेक जोशी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
होमगार्ड जवानों का DA 53% करने की तैयारी में सरकार
चंडीगढ़: होमगार्ड के जवानों को लेकर बड़ी खबर है. सरकार होमगार्ड जवानों का DA 53% करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए होमगार्ड के DG ने होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा को प्रस्ताव भेजा है. इसके बाद होमगार्ड को हर महीने 11501 रुपये DA के रूप में मिलेंगे.
शंभू बॉर्डर पर किसान मजदूर मोर्चा की बैठक
शंभू बॉर्डर पर आज किसान मजदूर मोर्चा की बैठक होगी. बैठक में दिल्ली जत्था रवाना करने पर रणनीति बनाई जाएगी. माना जा रहा है कि बैठक के बाद जल्द किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच का ऐलान कर सकते हैं
मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
नए साल के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पंचकूला के मनसा देवी मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में आज से छुट्टी है. इसके लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पहले ही आदेश जारी कर दिया है. छुट्टियों को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 से 15 जनवरी तक हरियाणा के स्कूल बंद रहेंगे. 16 जनवरी को सभी स्कूल खुल जाएंगे.
भिवानी पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
भिवानी: नशाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भिवानी पुलिस ने जिले के गांव खरक कलां से लगभग 10 लाख रुपए कीमत की 52 किलो के लगभग गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गांव खरक कलां निवासी कुलदीप उर्फ सोमी के घर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर माल सहित कुलदीप को गिरफ्तार किया है.
जींद के सफीदों में लैबोरेट्री पर हमला
जींद: सफीदों नगर के रेलवे रोड़ पर मंगलवार को अज्ञात युवकों ने एक लैबोरेट्री पर हमला बोल दिया. इस हमले में युवकों ने लैबोरेट्री संचालक सुभाष शर्मा की गाड़ी और लैबोरट्री के शीशों को डंडे-बिडों से तहस-नहस कर दिया. इस हमले में लैबोरेट्री संचालक किसी तरह से बाल-बाल बचा. इस हमले के बाद बाजार में हड़कंप मच गया और दुकानदार दहशत में आ गए. घटना को अंजाम देकर युवक नहर पूल की तरफ भाग गए. मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.
रेप और बाल मजदूरी करवाने के दोषी को 20 साल कैद की सजा
15 साल की बच्ची का अपहरण और रेप के मामले और एक अन्य बच्ची से बाल मजदूरी करने के मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोकेश गुप्ता ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है. अदालत ने दोषियों पर 1.47 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी
नूंह उपायुक्त कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय सहित सरकारी कार्यालय में बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी. उपायुक्त नूंह ने कहा कि 15 जनवरी के बाद से बायोमेट्रिक से हाजिरी लगेगी बाकि विभागों में भी इसको इंप्लीमेंट किया जाएगा. दिशानिर्देश दिए जाएंगे ताकि अधिकारी अपने ड्यूटी के प्रति जवाबदेह रहें. समय पर आएं और समय पर जाएं. समय पर जनता की समस्याओं का निपटान करें और अपना काम समय पर पूरा करें. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक से लगाने का फैसला किया था, लेकिन कोविड काल के दौरान बायोमेट्रिक से हाजिरी बंद कर दी गई थी. अब एक बार फिर से वर्ष 2025 के शुरू होते ही जिला प्रशासन नूंह ने बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने का फैसला लिया है.
तीन साल के लिए CET होगा मान्य
हरियाणा सरकार ने CET पॉलिसी को संशोधित कर दिया है. इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिय गया है. अब 3 साल के लिए CET मान्य रहेगा. सामाजिक आर्थिक आधार पर अब पांच अंक नहीं मिलेंगे. पूरी खबर पढ़ें.
एसडीएम के रीडर अशोक कुमार 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल टीम ने बीती देर शाम घरौंडा करनाल एसडीएम के रीडर अशोक कुमार को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी अशोक कुमार ने मामले के शिकायतकर्ता के दोस्त के पिता की पैरोल रिहाई आदेश की प्रति उपलब्ध करवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी. जांच टीम मामले की आगामी पड़ताल में जुटी है.
सड़क हादसे में युवक की मौत
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को डॉक्टर ने रोहतक PGI रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. कसोला थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हरियाणा सरकार का आधिकारिक कैलेंडर जारी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 2025 का हरियाणा सरकार का आधिकारिक कैलेंडर जारी कर दिया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण मिड्ढा ,मुख्य सचिव विवेक जोशी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
होमगार्ड जवानों का DA 53% करने की तैयारी में सरकार
चंडीगढ़: होमगार्ड के जवानों को लेकर बड़ी खबर है. सरकार होमगार्ड जवानों का DA 53% करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए होमगार्ड के DG ने होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा को प्रस्ताव भेजा है. इसके बाद होमगार्ड को हर महीने 11501 रुपये DA के रूप में मिलेंगे.
शंभू बॉर्डर पर किसान मजदूर मोर्चा की बैठक
शंभू बॉर्डर पर आज किसान मजदूर मोर्चा की बैठक होगी. बैठक में दिल्ली जत्था रवाना करने पर रणनीति बनाई जाएगी. माना जा रहा है कि बैठक के बाद जल्द किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच का ऐलान कर सकते हैं
मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
नए साल के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पंचकूला के मनसा देवी मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में आज से छुट्टी है. इसके लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पहले ही आदेश जारी कर दिया है. छुट्टियों को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 से 15 जनवरी तक हरियाणा के स्कूल बंद रहेंगे. 16 जनवरी को सभी स्कूल खुल जाएंगे.
भिवानी पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
भिवानी: नशाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भिवानी पुलिस ने जिले के गांव खरक कलां से लगभग 10 लाख रुपए कीमत की 52 किलो के लगभग गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गांव खरक कलां निवासी कुलदीप उर्फ सोमी के घर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर माल सहित कुलदीप को गिरफ्तार किया है.
जींद के सफीदों में लैबोरेट्री पर हमला
जींद: सफीदों नगर के रेलवे रोड़ पर मंगलवार को अज्ञात युवकों ने एक लैबोरेट्री पर हमला बोल दिया. इस हमले में युवकों ने लैबोरेट्री संचालक सुभाष शर्मा की गाड़ी और लैबोरट्री के शीशों को डंडे-बिडों से तहस-नहस कर दिया. इस हमले में लैबोरेट्री संचालक किसी तरह से बाल-बाल बचा. इस हमले के बाद बाजार में हड़कंप मच गया और दुकानदार दहशत में आ गए. घटना को अंजाम देकर युवक नहर पूल की तरफ भाग गए. मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.
रेप और बाल मजदूरी करवाने के दोषी को 20 साल कैद की सजा
15 साल की बच्ची का अपहरण और रेप के मामले और एक अन्य बच्ची से बाल मजदूरी करने के मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोकेश गुप्ता ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है. अदालत ने दोषियों पर 1.47 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.