नूंहः जिले के पुन्हाना उपमंडल के डूडोली गांव के आसपास मंगलवार को तेंदुआ देखा गया. तेंदुआ दिखने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव के लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. वहीं, किसान खेतों पर जाने से कतरा रहे हैं. रात के समय मस्जिदों में लाउडस्पीकर से ऐलान कराकर लोगों को एहतियात के तौर पर घरों में रहने की अपील की गई.
दो दिन में तेंदुआ देखने की तीसरी घटनाः गौरतलब है कि इससे पहले पथराली में दो तेंदुआ देखे गए थे. दो दिन में ये तेंदुआ दिखाई देने की तीसरी घटना है. गांव में बीते कई दिनों से तेंदुआ देखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. दरअसल कुछ युवक खेतों पर घूमने जा रहे थे. इस दौरान गेहूं के खेतों में तेंदुआ घूम कर रहा था. युवकों ने तेंदुए का वीडियो बना लिया, वीडियो में तेंदुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. अचानक गेहूं के खेत में तेंदुए को देखकर पहले तो युवक डरे, लेकिन फिर हिम्मत दिखाई और मोबाइल से तेंदुआ की फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की बात लिखी.
वन विभाग के रवैये से ग्रामीणों में नाराजगीः दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी तेंदुआ देखे जाने की बात सुनकर भी अभी तक गांव में नहीं पहुंचे हैं. वन विभाग के रवैये के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. गांव में वन विभाग के अधिकारी देखने तक नहीं आये हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जाए नहीं तो तेंदुआ किसी को भी अपना शिकार बना सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो और फोटोः वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पुन्हाना के कई गांवों की महिलाएं और बच्चे घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं. लोगों ने बताया कि यहां के सभी लोग किसान हैं और खेतों पर सिंचाई का काम चल रहा है. तेंदुआ देखे जाने के बाद से लोग खेतों पर जाने से कतरा रहे हैं.