रोहतक:विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद नेता प्रतिपक्ष को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व स्पीकर डॉ. रघुवीर सिंह कादियान ने नेता प्रतिपक्ष नहीं बनने से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनने की तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी, फिलहाल 37 विधायकों की राय लिफाफे में बंद है. उन्होंने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधते हुए इसे सरकार का हनीमून पीरियड बताया है.
क्या कादियान बनेंगे नेता प्रतिपक्ष : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के डेढ़ महीने बाद भी कांग्रेस ने अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना है. ऐसे में मीडिया में हर रोज नए-नए नाम सामने आ रहे हैं. अब नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व स्पीकर रघुवीर सिंह कादियान का नाम भी चर्चा में चल रहा है. इसे लेकर रघुवीर सिंह कादियान ने ना तो जिम्मेदारी को लेने के लिए हामी भरी है, और ना ही इनकार किया है. उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी हाई कमान करेगी और पार्टी का फैसला सर्वोपरि रहेगी.