हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने पार्टी पर फिर उठाए सवाल, पानीपत में पुलिस की टीम पर गंडासी से हमला, पंचकूला में बीजेपी की अहम बैठक

Haryana Live Updates
Haryana Live Updates (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

Updated : 7 minutes ago

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं. जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको बस एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

12:54 PM, 20 Nov 2024 (IST)

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म

पंचकूला में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गयी है.पार्टी कार्यालय में करीब 2 घंटे तक बैठक चली. बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया समेत कई वरीय नेता शामिल रहे.

12:22 PM, 20 Nov 2024 (IST)

फिर नाराजगी आयी सामने

कांग्रेस के ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने एक बार फिर हरियाणा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव के दौरान ओबीसी ने कांग्रेस का साथ नहीं दिया. चुनाव के दौरान गलत टिकट वितरण किया गया. कैप्टन अजय यादव ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा सीट पर शारदा राठौर को टिकट मिलनी चाहिए थी लेकिन किसी और को टिकट दे दी गई. अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा को नहीं मिला टिकट ऐसे ही कई सीटों पर गलत टिकट वितरण किया गया. टिकट वितरण हरियाणा में किसने किया यह सब जानते हैं मैं अपने मुंह से नहीं कहना चाहता हूं. हमारे ही पार्टी के नेताओं की बयानबाजी से नुकसान हुआ कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान ने मेवात में कहा कि अगर हम जीत गए तो चुन चुन कर बदला लिया जाएगा इसका नुकसान हमें दूसरे सीटों पर भी हुआ. कुमारी शैलजा की नाराजगी भी कांग्रेस की हार का एक कारण है.शैलजा 10 दिन प्रचार पर नहीं गई. चुनाव से पहले ही हमारे नेताओं द्वारा यह कहना कि मैं मुख्यमंत्री बनेगा इसका भी हमें नुकसान हुआ.

12:04 PM, 20 Nov 2024 (IST)

हिसार में युवती के शव मिलने का मामला, परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप

हिसार: 9 नवंबर को युवती का शव नहर से मिला था. वो 8 को लापता हुआ था. परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है और पुलिस अधिकारियों से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि युवती के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन विसरा रिपोर्ट आना बाकी है. परिजन लगातार इस मामले में पुलिस के द्वारा ढील बरतने का आरोप लगा रहे हैं.

11:52 AM, 20 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ में बीजेपी की अहम बैठक

आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी की अहम बैठक होगी. इस बैठक में विधानसभा चुनाव के परिणाम पर चर्चा होगी. इसके अलावा सदस्यता अभियान समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. दोपहर 2:30 बजे सभी जिलाध्यक्षों के साथ भी बैठक होगी. इसमें जिला प्रभारी, मंडलाध्यक्ष विधानसभा संयोजक शामिल होंगे.

10:51 AM, 20 Nov 2024 (IST)

पानीपत में पुलिस की टीम पर गंडासी से हमला

हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस की टीम पर हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो युवकों ने पुलिस की टीम पर गंडासी से हमला कर दिया. गनीमत रही कि इसराना थाना के सिपाही बाल-बाल बच गए. उन्हें कोई चोट नहीं हाई. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले युवकों ने शराब पी रखी थी.

10:10 AM, 20 Nov 2024 (IST)

जींद में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, दस किलो गांजा बरामद

जींद: सीआईए स्टाफ ने सफीदों रोड के पास बाइक सवार तीन युवकों को काबू किया. तीनों के कब्जे से पुलिस की टीम ने दस किलोग्राम गांजा बरामद किया है. आरोपियों में एक जुनायल भी है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

9:16 AM, 20 Nov 2024 (IST)

पंचकूला में बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक

पंचकूला में आज बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक होगी. जिले के पंचकमल कार्यालय में ये बैठक होगी. इसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

9:16 AM, 20 Nov 2024 (IST)

स्पीकर हरविंदर कल्याण करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

चंडीगढ़ में आज स्पीकर हरविंदर कल्याण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. विधानसभा सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सुबह 11:30 बजे का समय प्रस्तावित है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पीकर विधानसभा सत्र की जानकारी देंगे. हरियाणा विधानसभा के नए भवन मामले पर भी अपनी बात रखेंगे.

9:15 AM, 20 Nov 2024 (IST)

कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा आज रोहतक दौरे पर

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा आज रोहतक के दौरे पर रहेंगे. यहां वो MDU के यूथ फेस्टिवल के समापन समारोह में शामिल होंगे.

8:45 AM, 20 Nov 2024 (IST)

25 नवंबर को हरियाणा के सीएम का हिसार दौरा

हिसार जाट शिक्षण संस्था 25 नवंबर 2024 को संस्था के शताब्दी समारोह एवं सेठ छाजू राम की 159 जयंती के उपलक्ष्य में छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज में एक भव्य समारोह का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे. ये जानकारी देते हुए जाट शिक्षण संस्था के एग्जिक्युटिव मेंबर एवं संस्था के प्रवक्ता हर्ष बामल ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा की जाएगी.

8:40 AM, 20 Nov 2024 (IST)

पंचकूला में बीजेपी की बैठक आज

पंचकूला में आज बीजेपी की अहम बैठक होगी. बैठक में हरियाणा बीजेपी के तमाम विधायक, सांसद और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सीएम नायब सैनी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

8:40 AM, 20 Nov 2024 (IST)

हिसार में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल

हिसार में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. इसके अलावा शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि बोलेरो ने नर्सिंग आफिसर को टक्कर मार दी और उसे करीब पचास मीटर तक घसीटता ले गया. इसके अलावा हसनगढ़ लितानी रोड पर एक कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई. जिसमें चार लोग घायल हो गए.

Last Updated : 7 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details