रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में किन्नर समाज ने एक गरीब परिवार की बेटी का शादी का पूरा खर्च उठाया है. किन्नर समाज ने ऐसा करते हुए समाज को एक अच्छा संदेश दिया है. अपनी बेटी की तरह ही किन्नर ने लाखों का दहेज दिया. किन्नर समाज के लोग ढोल बाजे के साथ गीत गाते हुए गरीब परिवार के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गरीब की बेटी पर खुलकर धन खर्च किया. अब यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.
सड़क हादसे में घायल हुए थे बेटी के पिता:जानकारी के मुताबिक, बेटी का पिता ऑटो चलाता है और बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ था. रेवाड़ी के मोहल्ला बाला सराय का रहने वाला एक ऑटो चालक गरीब परिवार से है. पिछले दिनों ही सड़क हादसे में घायल हो गया था. इसके तीन बेटी और एक बेटा है. लेकिन आज 6 दिसंबर को उसकी बड़ी बेटी पायल की शादी है. शादी से पहले ही रेवाड़ी शहर की रहने वाली गुरु महंत किन्नर काजल व सोनिया के घर एक ऑटो चालक फरियाद लेकर गुरु महंत के डेरे पहुंचा और अपनी सारी स्थिति बयां की.
धूमधाम से हुई बेटी की शादी: गुरु महंत ने कहा कि तुम चिंता न करना. तुम्हारी बेटी का सारा खर्च हम उठाएंगे. शादी वाले दिन गुरु महंत किन्नर अपने डेरे के लोगों के साथ मिलकर गीत लेकर उनके घर पहुंचे और सारा दहेज का सामान भी दिया. शगुन गीतों में लाखों का दहेज और सोने-चांदी के जेवर भी दिए. गुरु महंत काजल किन्नर ने कहा है यह मैं गरीब परिवार की पांचवीं बेटी की शादी कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी.