पंचकूला: हरियाणा में सीएम के शपथग्रहण समारोह से पहले प्रदेश सरकार ने राज्य की हजारों आंगनबाड़ी कर्मचारियों और सहायकों को दिवाली का तोहफा दिया है. सरकार ने उनके मासिक मानदेय में 400 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. वित्त मंत्रालय की स्वीकृति के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने सोमवार को इस संबंध में पत्र जारी किया है.
यूं तय किया मानदेय
सरकार ने तय किया है कि 10 वर्ष का अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कर्मचारी को 14 हजार 750 रुपए, 10 वर्ष से कम अनुभव रखने वाली कर्मचारी को 13250 रुपए और सहायक कर्मचारी को 7900 रुपए मानदेय दिया जायेगा. इस संबंध में विभाग द्वारा सभी जिला अधिकारियों को जारी पत्र में बढ़े हुए वेतनमान का लाभ 16 अगस्त 2024 से दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसा कर हरियाणा आंगनबाड़ी कर्मचारियों और सहायकों को सबसे अधिक मानदेय देने वाला राज्य बन गया है.
सरकार द्वारा जारी आदेश (प्रेस रिलीज) पहले इतना था मानदेय
इससे पहले तक 10 साल से अधिक अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कर्मचारी का मानदेय 14 हजार रुपए था, जिसमें अब 750 रुपए बढ़ोतरी की गई है. जबकि 10 साल तक की अनुभवी आंगनबाड़ी कर्मचारी और मिनी-आंगनबाड़ी कर्मचारियों को 12 हजार 500 रुपए दिए जा रहे थे. लेकिन अब इन्हें प्रति माह 13250 रुपए मिलेंगे. सहायकों को 7500 के बजाय 7900 रुपए मिलेंगे.
मुख्यमंत्री ने 9 अगस्त को की थी घोषणा
सरकार की इस घोषणा का लाभ प्रदेश की 23 हजार 486 आंगनबाड़ी कर्मचारी, 489 मिनी आंगनबाड़ी कर्मचारी और 21 हजार 732 सहायकों को मिलेगा. दरअसल कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा बीती 9 अगस्त को आंगनबाड़ी कर्मचारियों व सहायकों के वेतन बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था. इस संबंध में हरियाणा वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद वेतन बढ़ोतरी का लाभ अब 16 अगस्त 2024 से मिलने लगेगा.
रोटेशन में 10 दिन की छुट्टी और रखरखाव को 3 हजार
कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मानदेय बढ़ाने की घोषणा समेत आंगनबाड़ी को साल में 300 दिन खोलने का आह्वान किया था. साथ ही आंगनबाड़ी कर्मचारी रोटेशन के आधार पर 10 दिन की छुट्टी ले सकती हैं. इसके अलावा कार्यवाहक सीएम ने आंगनबाड़ियों के रखरखाव के लिए साल में 3 हजार रुपए देने की बात भी कही थी. इनमें बच्चों के सामान की खरीददारी के लिए एक-एक हजार रुपए के दो कूपन और 1 हजार रुपए उनके बैंक खाते में जमा कराए जाएंगे.
आंगनबाड़ी कर्मचारियों की मांगें
1. प्रति वर्ष सितंबर में मंहगाई भत्ता दिए जाए.
2. वर्ष 22-23 का भत्ता जल्द लागू करवाया जाए.
3. सहायकों की पदोन्नति 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत की जाए.
4. सहायकों के लिए गर्मी-सर्दी की छुट्टियां लागू की जाएं और सुरक्षा प्रदान की जाए. रिक्त पदों पर सहायक व कर्मचारियों की भर्ती की जाए.
5. मेन्यू के अनुसार हर महीने राशन भेजा जाए और ईंधन का बकाया दिया जाए.
6. रुका हुआ वेतन, भवन का किराया, नेट पैक, स्टेशनरी, आदि रोजाना वस्तुएं दी जाएं.
7. सेवानिवृति पर 5 लाख की धनराशि दी जाए. इनके अलावा कर्मचारियों की पेंशन की भी मांग है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस और आंगनबाड़ी वर्कर्स के बीच हाथापाई
ये भी पढ़ें- आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों के लिए खुशखबरी, हरियाणा में शपथग्रहण को लेकर बैठक