जयपुर: हरियाणा का चुनाव के परिणाम कई मायनों में खास रहा है. अब देशभर में भाजपा उत्साहित है. खास कर उन प्रदेशों में जहां विधानसभा चुनाव या उपचुनाव होने हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा और जम्मू कश्मीर पहला विधानसभा चुनाव है, जिसमें परिणाम भाजपा की अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा अच्छे आए हैं. अब इन परिणाओं के दम पर भाजपा राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उत्साहित है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दावा कर दिया है कि प्रदेश की सभी 7 सीटें जिन पर उपचुनाव होंगे, वहां पर कमल खिलने जा रहा है. इसके साथ ही सतीश पूनिया की भूमिका को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है.
भाजपा को मिलेगी मनोवैज्ञानिक बढ़त : हरियाणा में जो चुनाव परिणाम आए हैं, उसका दावा भाजपा के वरिष्ठ नेता भी नहीं कर रहे थे. तीसरी बार लगी इस हैट्रिक के मायने खास है, क्योंकि तमाम राजनीति पंडितों के दावों के बीच बीजेपी ने कांग्रेस के हाथ से जीत छीन ली. इस जीत के बाद देशभर में बीजेपी को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी. हरियाणा में तीसरी बार कमल खिलाने के बाद राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव जीतने का दावा किया है.
किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. देश में ही नहीं, पीएम मोदी ने वैश्विक पटल पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है. ऐसे में हरियाणा की जनता ने देशहित और विकसित हरियाणा के लिए भाजपा सरकार की हैट्रिक लगाई है. कांग्रेस ने एक बार फिर चुनावों में भ्रम फैलाने का काम किया, लेकिन हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को सीरे से नाकार दिया. राठौड़ ने एक बार फिर दावे के साथ कहा कि राजस्थान के आगामी 7 विधानसभा उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और प्रदेश की जनता मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार के कार्यों पर मुहर लगाएगी.
उधर मुख्यमंत्री भजनलाल ने शर्मा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर मुहर लगाई है. अब हरियाणा चुनावों के परिणामों को देखते हुए पूर्ण विश्वास के साथ कह सकते हैं कि देशभर में आने वाले विधानसभा चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी और केंद्र में चौथी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. इसके साथ जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होने वो भी भाजपा के खाते में आने वाली है.
पढ़ें :गहलोत, पायलट, डोटासरा का दमखम भी हरियाणा में काम नहीं आया, 25 दिग्गज उतरे थे प्रचार में
पूनिया को मिला था हरियाणा प्रभारी का जिम्मा : भाजपा ने यूं तो कई नेताओं को हरियाणा चुनाव में झोंक रखा था, लेकिन हरियाणा की जीत में सबसे बड़ा योगदान प्रदेश के नेताओं में सतीश पूनिया का माना जा रहा है. पार्टी ने सतीश पूनिया को हरियाणा का प्रदेश प्रभारी बनाया था. विधानसभा चुनाव हारने के बाद सियासी तौर पर हाशिए पर चले गए थे. उम्मीद थी कि पूनिया को राज्यसभा भेजा जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें लोकसभा में हरियाणा का जिम्मा दिया गया, लेकिन देशव्यापी परिणाम में पूनिया कोई ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. हालांकि, केंद्रीय नेतृत्व को पूनिया पर भरोसा बना रहा और विधानसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी दी.
पूनिया ने चुनाव की कमान ऐसे माहौल में संभाली जब यह कहा जा रहा था कि हरियाणा तो भाजपा के हाथ से गया, लेकिन पूनिया ने केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन के साथ कुछ इस तरह की रणनीति के साथ काम किया कि हारी हुई बाजी जीत ली. अब चुनाव जीतने के बाद माना जा रहा है कि पूनिया को पार्टी में बड़ा पद मिल सकता है या फिर विधानसभा उपचुनाव में उतारकर सत्ता में भागीदारी मिल सकती है. चर्चा है कि पूनिया को झुंझुनू विधानसभा सीट से उपचुनाव में मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही चर्चा इस बात की भी है कि पूनिया को केंद्रीय नेतृत्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी महामंत्री की अहम जिम्मेदारी भी दी जा सकती है.