हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद की 5 सीटों पर बीजेपी ने किया कमाल, जीत पर जश्न का माहौल, 1 सीट पर कांग्रेस ने किया कब्जा

फरीदाबाद में 6 में से 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. पृथला से कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर तेवतिया ने बाजी मारी है.

Haryana Election Result 2024
Haryana Election Result 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 8, 2024, 5:29 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 6:04 PM IST

BJP won in Faridabad (Etv Bharat)

फरीदाबाद:फरीदाबाद विधानसभा की सभी 6 विधानसभा सीटों पर नतीजे आ गए हैं. जिले में बीजेपी ने बाजी मारी है. फरीदाबाद की 6 विधानसभा सीटों में से 5 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने भी कब्जा किया है. बता दें कि फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट से बीजेपी के सतीश कुमार फगना ने जीत हासिल की है. जबकि फरीदाबाद ओल्ड विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल ने जीत हासिल की है.

पृथला से कांग्रेस की जीत:वहीं, बल्लभगढ़ से बीजेपी के मूलचंद शर्मा ने जीत दर्ज की है. तिगांव से बीजेपी के राजेश नागर ने बीजा मारी है. वहीं, बड़खल से बीजेपी प्रत्याशी धनेश अदलखा ने जीत हासिल की है. जबकि पृथला विधानसभा से कांग्रेस के तेवतिया ने पृथला से जीत हासिल की. जिले में 5 अक्टूबर को कुल 55.9 वोटिंग हुई थी. यहां पर मूलचंद शर्मा, विपुल गोयल और कांग्रेस के रघुवीर तेवतिया बड़े चेहरे हैं.

BJP won in Faridabad (Etv Bharat)

बीजेपी ने तोड़े अपने ही रिकॉर्ड: बता दें कि एनआईटी फरीदाबाद में 2014 विधानसभा चुनाव में इनेलो से नागेंद्र भड़ाना विधायक बने और उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी को दे दिया था. हालांकि यही वजह है कि उन्हें 2019 में बीजेपी ने अपना कैंडिडेट घोषित किया, लेकिन वह चुनाव हार गए. इसके बाद अब यानी 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर सतीश फागना को दे दिया और सतीश फागना ने जीत दर्ज कर बीजेपी का विश्वास बरकरार रखा.

बड़ा चेहरा माने जाते हैं तेवतिया: वहीं, पृथला विधानसभा की बात करें तो यहां पर 2019 में निर्दलीय नयनपाल रावत ने यहां चुनाव जीता था. जिसके बाद बीजेपी को अपना समर्थन दिया. हालांकि इस बार भी नयनपाल को उम्मीद थी कि बीजेपी उन्हें अपना उम्मीदवार बनाएगी. लेकिन बीजेपी ने 2024 में यहां पर टेकचंद शर्मा को प्रत्याशी बनाया और कांग्रेस के प्रत्याशी रघुवीर तेवतिया के सामने चुनावी मैदान में उतारा. हालांकि रघुवीर तेवतिया यहां एक बड़ा चेहरा माने जाते हैं. तो टेकचंद के लिए जीत की राह आसां नहीं थी. जिसका नतीजा भी यही हुआ कि तेवतिया ने यहां जीत हासिल की और बीजेपी के टेकचंद को हरा दिया.

ये भी पढ़ें:सिरसा सीट से हारे गोपाल कांडा, कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने लहराया जीत का परचम

ये भी पढ़ें:लाइव Uchana Kala Haryana Election Result 2024 LIVE: उचाना कलां में हो गया "खेला", दुष्यंत चौटाला, बृजेंद्र सिंह हारे चुनाव

ये भी पढ़ें:लाइव Hisar Haryana Election Result 2024 LIVE: हिसार में सावित्री जिंदल ने किया कमाल, 18941 वोटों से जीतीं चुनाव

Last Updated : Oct 8, 2024, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details