ETV Bharat / state

हिसार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 1 घायल, 2 फरार, लॉरेंस गैंग से जुड़ा है कनेक्शन - ENCOUNTER IN HISAR

हिसार में पुलिस और लॉरेंस गैंग के गुर्गों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जबकि 2 फरार हो गए.

Encounter in Hisar
Encounter in Hisar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2025, 11:50 AM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार में रोहतक एसटीएफ बड़ी कार्रवाई की है. हिसार में चौधरीवास गांव में गोरछी मोड़ पर शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों व रोहतक एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. वह दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

मुठभेड़ में एक घायल: घायल बदमाश की पहचान यश पुर राजपाल निवासी गांव खेवड़ा सोनीपत के रूप में हुई है. पुलिस ने घायल बदमाश यश को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस को यश से एक ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई है. वहीं, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली एसटीएफ रोहतक में शामिल एसआई नरेश को भी लगी. हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से नरेश की जान बच गई.

पुलिस टीम को मौके से 7 खोल बरामद हुए हैं. पुलिस ने एसआई नरेश की शिकायत पर बदमाश सोनीपत निवासी यश, हिसार के गांव गोरछी निवासी प्रदीप चेयरमैन और बासड़ा निवासी संदीप डूडी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला: बता दें कि घायल बदमाश यश ने अपने साथी विशाल के साथ मिलकर 5 जनवरी को भिवानी के खरक पाना मामनान निवासी शराब कारोबारी प्रदीप पर गोलियां चला दी थी. जिस समय बदमाशों ने हमला किया, उस वक्त प्रदीप अपनी गाड़ी से ऑटो मार्केट गया था. प्रदीप के साथ उसका भाई नवीन भी था. बाइक पर सवार बदमाशों ने शराब ठेकेदार प्रदीप पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान प्रदीप की बाजू से गोली निकलकर पीछे बैठे उसके भाई नवीन की बाजू में लग गई. इसके बाद बदमाशों ने दूसरी गोली चलाई और प्रदीप ने गाड़ी में झुककर अपनी जान बचा ली. बदमाश उसे धमकी देकर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में स्टोन क्रशर संचालकों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे

ये भी पढ़ें: नशा तस्करों पर हरियाणा पुलिस सख्त, बीते साल 26 हजार ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त

हिसार: हरियाणा के हिसार में रोहतक एसटीएफ बड़ी कार्रवाई की है. हिसार में चौधरीवास गांव में गोरछी मोड़ पर शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों व रोहतक एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. वह दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

मुठभेड़ में एक घायल: घायल बदमाश की पहचान यश पुर राजपाल निवासी गांव खेवड़ा सोनीपत के रूप में हुई है. पुलिस ने घायल बदमाश यश को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस को यश से एक ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई है. वहीं, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली एसटीएफ रोहतक में शामिल एसआई नरेश को भी लगी. हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से नरेश की जान बच गई.

पुलिस टीम को मौके से 7 खोल बरामद हुए हैं. पुलिस ने एसआई नरेश की शिकायत पर बदमाश सोनीपत निवासी यश, हिसार के गांव गोरछी निवासी प्रदीप चेयरमैन और बासड़ा निवासी संदीप डूडी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला: बता दें कि घायल बदमाश यश ने अपने साथी विशाल के साथ मिलकर 5 जनवरी को भिवानी के खरक पाना मामनान निवासी शराब कारोबारी प्रदीप पर गोलियां चला दी थी. जिस समय बदमाशों ने हमला किया, उस वक्त प्रदीप अपनी गाड़ी से ऑटो मार्केट गया था. प्रदीप के साथ उसका भाई नवीन भी था. बाइक पर सवार बदमाशों ने शराब ठेकेदार प्रदीप पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान प्रदीप की बाजू से गोली निकलकर पीछे बैठे उसके भाई नवीन की बाजू में लग गई. इसके बाद बदमाशों ने दूसरी गोली चलाई और प्रदीप ने गाड़ी में झुककर अपनी जान बचा ली. बदमाश उसे धमकी देकर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में स्टोन क्रशर संचालकों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे

ये भी पढ़ें: नशा तस्करों पर हरियाणा पुलिस सख्त, बीते साल 26 हजार ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.