गुरुग्राम: जिले में शनिवार देर रात एक तेंदुआ सोसायटी में घुस गया. जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बगैर उसे बेहोश किए पिंजरे में कैद कर लिया. इसके बाद तेंदुए को अरावली में जाकर छोड़ दिया गया. तेंदुए की उम्र 6 से 7 साल बताई जा रही है.
सोसायटी में घुसा तेंदुआ: दरअसल, शनिवार देर रात गुरुग्राम के सोहना इलाके के आशियाना सोसायटी में एक तेंदुआ घुस गया. सोसायटी के गार्ड ने उसे एसटीपी के पास बैठा देखा. गार्ड ने तुरंत वन विभाग की वन्य जीव शाखा को इसकी सूचना दे दी. सूचना पाकर टीम मौके पर पिंजरे के साथ पहुंची. टीम ने तेंदुआ को बगैर बेहोश किए पिंजरे में कैद कर लिया. इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में तकरीबन 5 घंटा लगा.
अरावली में छोड़ दिया गया तेंदुआ: प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तेंदुआ जहां बैठा था, वहां अधिक जगह नहीं थी. इस वजह से उसे भागने में दिक्कत थी. यही कारण है कि गेट पर ही पिंजरा रख दिया गया. इस सफल ऑपरेशन में वन विभाग में इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, ज्योति कुमार, वन्य जीव प्रेमी अनिल गंडास शामिल थे. फिलहाल तेंदुए को टीम ने अरावली क्षेत्र में जाकर छोड़ दिया है.
अरावली पहाड़ी पर तेंदुए का बसेरा:बता दें कि गुरुग्राम का आशियाना सोसायटी अरावली पहाड़ी क्षेत्र के पास पड़ता है. अरावली पहाड़ी पर तेंदुआ भारी संख्या में रहते हैं. यही कारण है कि ये तेंदुए कभी-कभी रिहायशी इलाके में आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें: युवक ने तेंदुए की पूंछ पकड़कर पिंजरे में डाला, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो