हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: हरियाणा में कांग्रेस और सीपीआई (एम) के बीच गठबंधन, सावित्री जिंदल ने हिसार से निर्दलीय भरा पर्चा, कांग्रेस में बगावत, चंडीगढ़ विस्फोट मामले में खालिस्तानी एंगल की भी जांच - Haryana Live Update - HARYANA LIVE UPDATE

Haryana Election Live Update
Haryana Election Live Update (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2024, 10:14 AM IST

Updated : Sep 12, 2024, 3:01 PM IST

हरियाणा की हर छोटी-बड़ी खबर को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको राजनीति से लेकर क्राइम और खेल के मैदान तक की तमाम खबरें मिलेंगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव की लेटेस्ट अपडेट भी आपको यहां मिलेगी.

LIVE FEED

2:54 PM, 12 Sep 2024 (IST)

टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस में बगावत

कांग्रेस में बगावत का दौर शुरू हो गया है. एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. पंचकूला से टिकट कटने के बाद पूर्व मेयर और कांग्रेस नेत्री उपेन्द्र कौर अहलूवालिया ने निर्दलीय चुनाव चुनाव लड़ने की घोषणा की है. नलवा में कांग्रेस नेता संपत सिंह ने बगावती तेवर दिखाते हुए कार्यकर्ताओं मीटिंग बुलाई है. टिकट कटने से नाराज बल्लभगढ़ से कांग्रेस नेत्री शारदा राठौर भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. पूर्व कांग्रेस विधायक ललित नागर ने टिकट कटने पर तिगांव से निर्दलीय नामांकन कर दिया है. भिवानी के बवानी खेड़ा हल्के से कांग्रेस की टिकट कटने के बाद मास्टर सतबीर रतेरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. अंबाला छावनी से पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा ने कांग्रेस का साथ छोड़ते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

2:51 PM, 12 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस और सीपीआई (एम) में गठबंधन

हरियाणा में कांग्रेस ने सीपीआई(एम) से गठबंधन किया है. कांग्रेस ने सीपीआई(एम) को भिवानी सीट दी है. शेष 89 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

1:26 PM, 12 Sep 2024 (IST)

बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा ने नाम वापस लिया

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा ने महेंद्रगढ़ से पार्टी उम्मीदवार घोषित होने के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वे पार्टी प्रत्याशी का साथ देंगे. रामबिलास शर्मा ने कल बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया.

1:19 PM, 12 Sep 2024 (IST)

सावित्री जिंदल ने निर्दलीय किया नामांकन

हिसार में पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नॉमिनेशन किया है. सावित्री हिसार से बीजेपी की टिकट चाह रही थी लेकिन पार्टी ने डॉक्टर कमल गुप्ता को टिकट दे दिया. सावित्री जिंदल ने पिछले दिनों ऐलान भी कर दिया था कि वह हिसार से चुनाव लड़ेंगी.

12:27 PM, 12 Sep 2024 (IST)

तोशाम से श्रुति चौधरी ने भरा पर्चा

भिवानी जिला के तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रुती चौधरी नामांकन कर दिया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ,भाजपा सह प्रभारी बिप्लव देव और भिवानी महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे. श्रुती चौधरी ने लोगों से उन्हें वोट करने की अपील की.

12:22 PM, 12 Sep 2024 (IST)

बेटी के लिए मां की अपील

श्रुति चौधरी के तोशाम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने पर उनकी मां और भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा की "श्रुति चौधरी को लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिला है, क्योंकि वह इस जगह की बेटी और बहन हैं. उन्होंने बहुत काम भी किया है. हमने पिछले 20 सालों से इस क्षेत्र में ईमानदारी से अपना काम किया है."

12:10 PM, 12 Sep 2024 (IST)

गोपाल कांडा और अभय चौटाला साथ-साथ

हरियाणा लोकहित पार्टी(HLP) और इनेलो(इंडियन नेशनल लोकदल) एक साथ चुनाव लड़ेंगे. सिरसा से गोपाल कांडा एचएलपी के उम्मीदवार होंगे. इनेलो सिरसा से अपना उम्मीदवार नहीं देगा. सिरसा के अलावा अन्य सीटों पर गोपाल कांडा इनेलो बसपा गठबंधन की मदद करेंगे.

HLP और INLD साथ-साथ (Etv Bharat)

11:27 AM, 12 Sep 2024 (IST)

टिकट करने पर आंखों में आंसू

फरीदाबद के तिगांव से टिकट कटने के बाद पूर्व कांग्रेस विधायक ललित नागर रोने लगे. वे कांग्रेस से तिगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन पार्टी ने रोहित नागर को टिकट दे दिया. ललित नागर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है.

11:24 AM, 12 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस की लिस्ट पर अनिल विज का तंज

देर रात कांग्रेस की लिस्ट जारी होने पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व अंबाला छावनी से भाजपा के उम्मीदवार अनिल विज ने चुटकी ली. अनिल विज ने कहा कि 'दुनिया के सारे काले काम रात को ही होते है इसलिए इनकी जैसी करतूते हैं उसी समय अनुसार इनकी लिस्ट रात को जारी की है'. विज ने कहा कि उनके सामने चाहे भूपेंद्र सिंह हुड़्डा आ जाए या राहुल गांधी खुद आ जाए, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

10:59 AM, 12 Sep 2024 (IST)

आरोपियों की तलाश जारी

चंडीगढ़ में सेक्टर-10 के मकान नंबर 575 में हुए संदिग्ध विस्फोट को लेकर पुलिस की जांच जारी है. सब इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने बताया कि 'सीएसएफएल की टीमें आज आएंगी. कल रात को अंधेरा होने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी थी. एक तिपहिया वाहन बरामद हुआ है, लेकिन आरोपियों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. जांच जारी है. टीमें सभी जगह भेजी गई हैं. सबूतों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं'. लखविंदर सिंह ने बताया कि मकान में अभी रहने वाले सभी लोग ठीक है. उनका किसी से कोई विवाद नहीं है. यह पूछने पर कि क्या संदिग्ध विस्फोट का संबंध अधिकारी के उस परिवार से है जो पहले इस मकान में रहता था तो उन्होंने कहा कि इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी. जानकारी के मुताबिक उस घर में पहले पंजाब पुलिस के वरीय अधिकारी रहते थे जो खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर थे. इसलिए इस हमले को खालिस्तानी एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है. उन पर पहले भी हमले की साजिश हुई थी. पुलिस ने विस्फोट मामले में संदिग्धों की सूचना देने पर 2 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया है.

10:41 AM, 12 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस में बगावत

पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने के बाद पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने का एलान कर दिया है. रोहिता आज नामांकन करेंगी. कांग्रेस ने वीरेंद्र उर्फ बुल्ले शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है. रोहिता रेवड़ी हाल ही में भाजपा पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई थीं. रोहिता रेवड़ी ने 2014 में भाजपा की ओर से पानीपत शहरी सीट से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी जो प्रदेश में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी जीत थी. वहीं पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने पर विजय जैन ने भी आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान किया है.

10:17 AM, 12 Sep 2024 (IST)

बीजेपी के 26 प्रत्याशियों का आज नामांकन

आज बीजेपी के 26 प्रत्याशी नामांकन करेंगे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत अनेक वरिष्ठ नेता अलग-अलग जगहों पर नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. कैथल विधानसभा से लीलाराम, नीलोखेड़ी से भगवान दास कबीरपंथी, पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा, समालखा से मनमोहन भड़ाना, गोहाना से डा. अरविंद शर्मा, जींद से डा. कृष्ण मिड्ढा, तोशाम से श्रुति चौधरी, महम से दीपक हुड्डा, गढ़ी सांपला किलोई से श्रीमती मंजू हुड्डा, कोसली से अनिल डहीना, नारायणगढ़ से पवन सैनी, पेहवा से जय भगवान शर्मा अपना नामांकन भरेंगे. इसी तरह पुण्डरी से सतपाल जांबा, असंध से योगेंद्र राणा, गन्नौर से देवेन्द्र कौशिक, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी, डबवाली से सरदार बलदेव सिंह, ऐलनाबाद से अमीरचंद मेहता, रोहतक से मनीष ग्रोवर, बावल से डा. कृष्ण कुमार, नूंह से संजय सिंह, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, हथीन से मनोज रावत, होड़ल से हरविन्द्र सिंह, बड़खल से दिनेश अदलखा अपनी-अपनी विधानसभाओं में नामांकन भरेंगे.

10:09 AM, 12 Sep 2024 (IST)

चंडीगढ़ विस्फोट मामले की जांच जारी

चंडीगढ़ के सेक्टर 10 के मकान नंबर 575 पर विस्फोट मामले में पुलिस की जांच जारी है. आज सुबह भी पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है. व

9:58 AM, 12 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिये बची चार सीटों में से तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने अब तक 89 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है . अब एक उम्मीदवार की घोषणा होना बाकी है.

Last Updated : Sep 12, 2024, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details