चंडीगढ़: हरियाणा में दो दिन से जारी एचसीएमएस के डॉक्टरों ने तीसरे दिन हड़ताल खत्म कर दी है. हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज (एचसीएमएस) के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश ख्यालिया ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर समेत अन्य एसोसिएशन की सभी मांगें मानने का भरोसा दिया है. सरकार ने आश्वस्त किया है कि आगामी 15 अगस्त तक सभी मांग संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी. यह हरियाणा के लोगों के लिए राहत की बात है, क्योंकि आज से ओपीडी समेत सभी स्वास्थ्य सेवाएं पहले की तरह दोबारा सुचारू रूप से बहाल हो जाएंगी.
9 दिन में दूसरी बार मिला भरोसा:डॉक्टर एसोसिएशन बीते कई वर्षों से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रही है. जबकि बीते महज 9 दिन में प्रदेश सरकार और एसोसिएशन के बीच अब दूसरी बार सहमति बनी है. बीती 18 जुलाई को भी डॉक्टरों के विशेष कैडर का गठन, एसएमओ के सभी पद पदोन्नति से भरने, बॉन्ड राशि 1 करोड़ से 50 लाख रुपए करने समेत कई मांगों पर सहमति बनी थी. लेकिन नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से डॉक्टर एसोसिएशन ने 25 जुलाई को हड़ताल करने की चेतावनी दी थी.
मेडिकल स्टूडेंट्स के भरोसे रहे अस्पताल: एचसीएमएस के करीब 3 हजार डॉक्टरों के बीते दो दिन हड़ताल पर रहने के दौरान प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई. जिसके चलते सभी अस्पताल एनएचएम, पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट (डीएनबी) और चंद कांट्रेक्चुअल डॉक्टरों के सहारे रहे. लेकिन अस्पताल आने वाले अनेक मरीजों को बेइलाज वापस लौटना पड़ा.