नई दिल्ली/चंडीगढ़ :हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी भी जारी है. नई दिल्ली के हरियाणा भवन में आज हरियाणा कांग्रेस स्ट्रेटजी कमेटी ने करीब साढ़े तीन घंटे तक बैठक की और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी.
"सुपारी दी जाती है" :हरियाणा विधानसभा चुनाव की इस महत्वपूर्ण बैठक में जहां दीपक बाबरिया, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उदयभान समेत हरियाणा के दिग्गज कांग्रेसी नेता मौजूद रहे, वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा बैठक से नदारद नज़र आए जिससे एक बार फिर से हरियाणा कांग्रेस की गुटबाज़ी उजागर हो गई. मीडिया ने जब दोनों की बैठक में गैरहाजिरी को लेकर सवाल पूछा तो पहले उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके पहले से कार्यक्रम तय थे इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं हुए. उनके सुझाव फोन और पत्र से मिल जाएंगे. इसके बाद वे मीडिया पर भड़कते नज़र आए. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर आपको तो सुपारी दी जाती है. कई लोगों का एजेंडा ही ऐसे सवाल पूछने का है. बाद में उन्होंने कहा कि आपको जो आंकलन करना है, कर लीजिए.
कांग्रेस ने नहीं रोकी भर्ती :वहीं कांग्रेस की बैठक के बारे में बोलते हुए दीपक बाबरिया ने कहा कि बीजेपी के दुष्प्रचार से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई है. साथ ही हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम को और कैसे बेहतर किया जा सकता है, इसे लेकर चर्चा की गई है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के कांग्रेस को भर्ती रोको गैंग बताने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी कोई भर्ती नहीं रोकी है.
विनेश फोगाट को BJP राज्यसभा भेजे, कांग्रेस समर्थन देगी :वहीं हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कैसे मजबूती के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा, इसको लेकर रणनीति तैयार की गई है. ग्रुप डी की आज की गई भर्तियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल उन्होंने पक्की नौकरी नहीं दी. हमने वादा किया है कि 2 लाख पक्की नौकरियां देंगे. विनेश फोगाट को लेकर उन्होंने फिर कहा कि अगर हमारे पास बहुमत होता तो हम उन्हें राज्यसभा जरूर भेजते क्योंकि उनकी भावनाएं आहत हुई है. बाकी बीजेपी पर निर्भर करता है कि वे समर्थन करते हैं या नहीं. अगर वे ऐसा करेंगे तो हम अपना समर्थन देंगे. इसके साथ उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को गोल्ड मेडल की सम्मान राशि विनेश फोगाट को देनी चाहिए थी लेकिन सरकार सिल्वर मेडल के बराबर राशि दे रही है. वहीं विनेश फोगाट के ताऊ और गुरू महावीर फोगाट के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो नीति थी हमने उसके मुताबिक उस वक्त नौकरी दी. जहां तक महावीर फोगाट की बात है तो वे बीजेपी में है. वहीं जब उनसे बैठक के बारे में और सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि हमने क्या स्ट्रेटजी बनाई है, उसकी सारी बातें मीडिया को बताने की जरूरत नहीं है.