हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस जनसंदेश यात्रा, सीएम फेस पर बोलीं कुमारी सैलजा- 'हाईकमान करेगा फैसला', सुरजेवाला बोले-'मिलकर लड़ेंगे चुनाव' - Haryana Congress Jan Sandesh Yatra

Haryana Congress Jan Sandesh Yatra: करनाल में मंगलवार को कांग्रेस की जन संदेश यात्रा का जोरदार आगाज हुआ. जहां सिरसा की लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर तीखे हमले किए. वहीं कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार पर कुमारी सैलजा ने कहा सब हाईकमान पर निर्भर करता है.

Haryana Congress Jan Sandesh Yatra
Haryana Congress Jan Sandesh Yatra (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 20, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 5:15 PM IST

हरियाणा कांग्रेस जनसंदेश यात्रा (Etv Bharat)

करनाल:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. ऐसे में करनाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने राजीव गांधी जयंती के अवसर पर यात्रा निकाली. सबसे पहले उन्होंने करनाल के सेक्टर 8 के अटल पार्क में पहुंचकर राजीव गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए उसके बाद करनाल की कंबोज धर्मशाला से यात्रा आरंभ हुई. जिसका समापन 12 सेक्टर में किया गया.

सीएम-पूर्व सीएम पर बरसी सैलेजा: इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने कहा कि आज के दिन यहां पर यात्रा निकालने का मुख्य उद्देश्य यह है कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी की सिटी कहा जाता है. जिसको करनाल सिटी के नाम से जाना जाता है. 10 साल में उन्होंने इस सिटी में कोई भी विकास कार्य नहीं किए हैं. यहां पर सिर्फ सीएम सिटी का नाम ही रह गया है. इस बार आने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम सिटी करनाल के भी परिणाम विपरीत होने वाले हैं. यहां पर कांग्रेस पार्टी के विधायक बनेंगे.

कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा: सैलजा ने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उनसे सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री कौन होगा, तो उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिया जाएगा. हमें सिर्फ मजबूती के साथ एक साथ खड़े होकर चुनाव लड़ना है. इस बार हरियाणा में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस से सरकार बनने जा रही है.

कांग्रेस एक साथ लड़ेगी चुनाव: यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी बड़े नेता एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. आने वाला समय बदलाव का है, बदलाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जा रही है. कांग्रेस पार्टी की सरकार हरियाणा में आ रही है. वहीं एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जहां पर भाजपा सरकार के कार्यकाल में हजारों की संख्या में बलात्कार होने के मामले बताए गए हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस प्रकार की राजनीति सही नहीं है. किसी को इस प्रकार की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. हां अगर राजनीति करनी है, तो उसमें यह बताएं कि हमने अपने कार्यकाल में कितने विकास कार्य किए हैं.

हाईकमान करेगा सीएम का फैसला: कांग्रेस पार्टी की सरकार में कौन मुख्यमंत्री होगा, इस पर सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, मल्लिका अर्जुन और विधायक दल के नेता ही यह निर्णय करेंगे कि उनके मुख्यमंत्री कौन होगा. वहीं, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा में किरण चौधरी के जाने की बात पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास बहुमत नहीं है. यह अल्पमत की सरकार है. हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता ही निर्णय लेंगे की राज्यसभा में किसको भेजा जाएगा.

'दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न करना गलत': प्रदेश और देश में हो रहे बलात्कार के ऊपर उन्होंने कहा कि सरकार बिल्कुल निकम्मी है, जो ऐसे मामलों पर कार्रवाई नहीं कर रही और यह बिल्कुल शर्मनाक घटना है. प्रदेश को एक ऐसा गृहमंत्री चाहिए जो देखने में भी तगड़ा हो और काम करने में भी तगड़ा हो. सीएम सिटी करनाल में कांग्रेस की यात्रा करने का मुख्य कारण यह है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में यह यात्रा कर कर विपक्ष पर प्रभाव बनाया जाए, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां पर नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए.

ये भी पढ़ें:किरण चौधरी को राज्यसभा भेजेगी BJP !, कभी भी हो सकता है ऐलान, 21 तक दाखिल करना होगा नामांकन - Kiran choudhry Bjp Candidate

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने किरण चौधरी का इस्तीफा किया मंजूर, कांग्रेस पर कसा तंज- लोगों को ज्यादा देर तक नहीं कर सकती गुमराह - Gian Chand Gupta Exclusive

Last Updated : Aug 20, 2024, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details