हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस में संतुलन साधने की कोशिश, हाईकमान ने चार कमेटियों में SRK गुट के लोगों को दी जगह

Haryana Congress Committee List: हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने लोकसभा चुनाव को लेकर बनी कमेटियों में कई नए नाम जोड़े हैं. 4 कमेटियों में 51 नए सदस्यों को जोड़ा गया है. कांग्रेस के हुड्डा गुट और एसआरके गुट में संतुलन बनाने की कवायद के तौर पर इसे देखा जा रहा है.

Haryana Congress Committee List
Haryana Congress Committee List

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 10, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 5:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में जारी गुटबाजी पर लगाम लगाने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने पहल की है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनी कमेटी में कई नए सदस्यों को जोड़ा गया है. 4 कमेटियों में 51 नए नेताओं को जोड़ा गया है. प्रदेश इलेक्शन कमेटी, राजनीतिक मामलों की कमेटी, अनुशासन समिति और चुनाव घोषणापत्र कमेटी में नए नेताओं को जगह दी गयी है. इन नेताओं में SRK गुट के लोग शामिल हैं. इन कमिटियों की पहली लिस्ट में हुड्डा गुट का दबदबा था वहीं इस नयी लिस्ट में SRK गुट के नेताओं को जगह दी गई है.

गुटबाजी पर लगाम लगाने की पहल: गुटों में बंटी हरियाणा कांग्रेस में एकजुटता बनाये रखने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने पहल की है. लोकसभा चुनाव को लेकर बनायी गयी विभिन्न कमेटी में नये नामों को जोड़ा गया है. प्रदेश इलेक्शन कमेटी, राजनीतिक मामलों की कमेटी, अनुशासन समिति और चुनाव घोषणापत्र कमेटी में नए नेताओं को जगह दी गयी है. 51 नए नेताओं को शामिल किया गया है. शुक्रवार को जारी हुई दूसरी लिस्ट में SRK यानी कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी के समर्थक नेताओं को शामिल किया गया है. हरियाणा कांग्रेस में हुड्डा गुट और SRK गुट में सामंजस्य बैठाने की पहल के तौर पर कांग्रेस आलाकमान की पहल को देखा जा रहा है.

इलेक्शन कमेटी में नए नाम: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में बनी इलेक्शन कमेटी में 12 नेताओं को शामिल किया गया है. इलेक्शन कमेटी में पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई, पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, अत्तर सिंह सैनी, डॉ. अजय चौधरी, हरिओम कौशिक, राकेश तंवर, परमवीर टोहाना, आनंद सिंह दांगी, धर्मबीर कोलेखां, रघुबीर भारद्वाज और रमेश सैनी को सदस्य बनाया गया है.

21 नए नाम राजनीतिक मामलों की समिति में

21 नए नाम राजनीतिक मामलों की समिति में:प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में बनी राजनीतिक मामलों की समिति में 21 नए सदस्य शामिल किए गए हैं. पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई, पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, अत्तर सिंह सैनी, डॉ. अजय चौधरी, हरिओम कौशिक, राकेश तंवर, परमवीर टोहाना, आनंद सिंह दांगी, धर्मबीर कोलेखां, रघुबीर भारद्वाज व रमेश सैनी को सदस्य बनाया है. कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी इस कमेटी में भी पहले से ही शामिल हैं.

17 नए नाम घोषणा पत्र कमेटी में

17 नए नेताओं को घोषणा पत्र कमेटी में मिली जगह:पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल की अध्यक्षता में बनाई गई चुनावी घोषणा पत्र कमेटी में 17 नए नेताओं को जगह मिली है. घोषणा पत्र कमेटी में बलवान दौलतपुरिया, रेणु बाला, रोहित जैन, निशा जोगेंद्र नाल, ओमवीर पंवार, अशोक मलिक, नरेश ढांडा, इब्राहिम इंजीनियर, मास्टर रिषीपाल, दिलबाग ढांडा, सतबीर जांगड़ा, सलिका खुराना, पूर्व सीपीएस शारदा राठौर, राजेंद्र सूरा, एडवोकेट चंद्र प्रकाश, प्रो. कृष्ण चंद और करमजीत कौर को जगह दी गयी है.

वहीं पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश गुप्ता को बतौर सदस्य शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, भूपेंद्र हुड्डा का दावा- पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाएगी कांग्रेस

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में AAP का हल्लाबोल, बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर घेरा

Last Updated : Feb 10, 2024, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details