चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में जारी गुटबाजी पर लगाम लगाने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने पहल की है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनी कमेटी में कई नए सदस्यों को जोड़ा गया है. 4 कमेटियों में 51 नए नेताओं को जोड़ा गया है. प्रदेश इलेक्शन कमेटी, राजनीतिक मामलों की कमेटी, अनुशासन समिति और चुनाव घोषणापत्र कमेटी में नए नेताओं को जगह दी गयी है. इन नेताओं में SRK गुट के लोग शामिल हैं. इन कमिटियों की पहली लिस्ट में हुड्डा गुट का दबदबा था वहीं इस नयी लिस्ट में SRK गुट के नेताओं को जगह दी गई है.
गुटबाजी पर लगाम लगाने की पहल: गुटों में बंटी हरियाणा कांग्रेस में एकजुटता बनाये रखने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने पहल की है. लोकसभा चुनाव को लेकर बनायी गयी विभिन्न कमेटी में नये नामों को जोड़ा गया है. प्रदेश इलेक्शन कमेटी, राजनीतिक मामलों की कमेटी, अनुशासन समिति और चुनाव घोषणापत्र कमेटी में नए नेताओं को जगह दी गयी है. 51 नए नेताओं को शामिल किया गया है. शुक्रवार को जारी हुई दूसरी लिस्ट में SRK यानी कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी के समर्थक नेताओं को शामिल किया गया है. हरियाणा कांग्रेस में हुड्डा गुट और SRK गुट में सामंजस्य बैठाने की पहल के तौर पर कांग्रेस आलाकमान की पहल को देखा जा रहा है.
इलेक्शन कमेटी में नए नाम: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में बनी इलेक्शन कमेटी में 12 नेताओं को शामिल किया गया है. इलेक्शन कमेटी में पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई, पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, अत्तर सिंह सैनी, डॉ. अजय चौधरी, हरिओम कौशिक, राकेश तंवर, परमवीर टोहाना, आनंद सिंह दांगी, धर्मबीर कोलेखां, रघुबीर भारद्वाज और रमेश सैनी को सदस्य बनाया गया है.
21 नए नाम राजनीतिक मामलों की समिति में:प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में बनी राजनीतिक मामलों की समिति में 21 नए सदस्य शामिल किए गए हैं. पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई, पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, अत्तर सिंह सैनी, डॉ. अजय चौधरी, हरिओम कौशिक, राकेश तंवर, परमवीर टोहाना, आनंद सिंह दांगी, धर्मबीर कोलेखां, रघुबीर भारद्वाज व रमेश सैनी को सदस्य बनाया है. कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी इस कमेटी में भी पहले से ही शामिल हैं.