भिवानी:हरियाणा में रोजगार को लेकर युवा दर-दर को ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं. हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट अब इन युवाओं के लिए गले की फांस बनता नजर आ रहा है. सीईटी परीक्षा के वे परीक्षार्थी, जो ग्रुप डी की वेटिंग में थे. वे अब अपनी नौकरी की मांग को लेकर जगह-जगह ज्ञापन देकर अपनी नौकरी सुरक्षित कर लेना चाह रहे हैं. इसी को लेकर इन युवाओं ने बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि को ज्ञापन सौंपकर सीईटी परीक्षा में पास ग्रुप डी की वेटिंग वाले बच्चों को नौकरी दिए जाने की मांग उठा रहे हैं.
8 हजार पद खाली:सीईटी परीक्षा के ग्रुप डी की परीक्षा पास परीक्षार्थियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले 13 हजार 657 के करीब परीक्षार्थी लगभग पदों पर ग्रुप डी पास परीक्षार्थियों का चयन हुआ था. ग्रुप डी की जॉइनिंग पहले हुई थी. ग्रुप डी में ज्वाइन करने वाले 8 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने ग्रुप डी के साथ ही ग्रुप डी की परीक्षा भी पास कर ली थी. ग्रुप डी के ज्वाइनिंग के बाद ग्रुप सी की जॉइनिंग हुई और उच्च पद मिलने के साथ ग्रुप डी के कर्मचारियों ने ग्रुप सी के पद पर ज्वाइनिंग कर ली और ये 8 हजार पद ग्रुप डी के खाली रह गए.