कुरुक्षेत्र : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र पहुंचने पर डिवाइन मॉल में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ जाकर मूवी द साबरमती रिपोर्ट देखी. इससे पहले वे चंडीगढ़ में फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ द साबरमती रिपोर्ट देख चुके हैं.
हरियाणा सीएम ने देखी "द साबरमती रिपोर्ट" :कुरुक्षेत्र के थिएटर में साबरमती रिपोर्ट मूवी देखने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिल्म साबरमती रिपोर्ट में सत्य घटनाओं को दिखाया गया है. .कुछ छोटी सोच के लोगों की प्लानिंग के चलते कई लोगों को जान गंवानी पड़ी. ये बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. फिल्म के जरिए सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की गई है. जो चीजें छुपी हुई थी, वो इस फिल्म के जरिए सामने आई है. समाज को इसका काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. उस दौरान जो 56 लोग मारे गए हैं, उनको मैं नमन करता हूं, उनको किसी ने याद तो किया. किसी ने उनको याद ही नहीं किया था.
"हरियाणा में फिल्म को टैक्स फ्री किया" :हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि इतनी बड़ी घटनाएं जो होती है, उसके पीछे कोई ताकत होती है. सच्चाई को दबाया गया. हरियाणा के अंदर इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखकर सच को जान सके. मैं सभी से अपील करूंगा कि ऐसी घटनाओं पर जो फिल्म आ रही है जैसे कश्मीर फाइल हो या साबरमती रिपोर्ट जिनमें सच्चाई को दिखाया गया है, ऐसे फिल्मों को लोगों को जरूर देखना चाहिए.