नूंह :हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद पूर्व विधायक मामन खान सुर्खियों में आ गए थे. अब उन्होंने ऐसा बयान दे डाला है जिसकी आलोचना सियासी गलियारों में हो रही है.
क्या कहा था मामन खान ने ? :फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान ने चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि "सरकार आएगी, सबको पता है. जिन जालिमों ने हमारे बच्चों के साथ अन्याय किया, मुझे एक-एक का पता है. उन सबको मेवात छोड़कर जाना होगा. मामन खान का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नायब सिंह सैनी ने क्या कहा ? :हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने मामन खान के बयान पर बोलते हुए कहा है कि "उनकी भाषा समाज के अंदर द्वेष पैदा करने की है. समाज को तोड़ने की है. मामन दोषी है, जेल से बाहर आए हैं. मामन को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर वे ऐसा करंगे तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. समाज में सम्मानजनक तरीके से रहना चाहिए. नूंह घटना का दोषी और प्लानर मामन खान है. ऐसे व्यक्ति को कानून नहीं बख्शेगा. उनके संस्कार ही ऐसे हैं." उन्होंने कहा कि वे मामन खान को सलाह देते हैं कि वे अपने बयानों को ठीक करें.
भाजपा प्रत्याशी ने क्या कहा ? :वहीं भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह ने मामन खान पर हमला बोलते हुए कहा कि मामन खान में इतना दम नहीं है कि किसी को भी हाथ लगा दे. अगर हिम्मत है तो किसी एक को हाथ लगा कर दिखाए.