हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मामन खान को हरियाणा CM की सीधी चेतावनी, नूंह हिंसा का बताया प्लानर, बोले - कानून छोड़ेगा नहीं - Nayab Singh saini on Maman Khan - NAYAB SINGH SAINI ON MAMAN KHAN

Haryana CM Nayab Singh saini on Congress Candidate Maman khan : हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद सुर्खियों में छाए फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान अब एक बार फिर से अपने विवादित बयान को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने मामन खान पर पूरे मामले को लेकर पलटवार करते हुए नसीहत दे डाली है.

Haryana CM Nayab Singh saini on Congress Candidate Maman khan Controversial Statement Nuh Riots Haryana Assembly Election 2024
मामन खान को हरियाणा CM की सीधी चेतावनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 24, 2024, 10:26 PM IST

नूंह :हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद पूर्व विधायक मामन खान सुर्खियों में आ गए थे. अब उन्होंने ऐसा बयान दे डाला है जिसकी आलोचना सियासी गलियारों में हो रही है.

क्या कहा था मामन खान ने ? :फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान ने चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि "सरकार आएगी, सबको पता है. जिन जालिमों ने हमारे बच्चों के साथ अन्याय किया, मुझे एक-एक का पता है. उन सबको मेवात छोड़कर जाना होगा. मामन खान का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नायब सिंह सैनी ने क्या कहा ? :हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने मामन खान के बयान पर बोलते हुए कहा है कि "उनकी भाषा समाज के अंदर द्वेष पैदा करने की है. समाज को तोड़ने की है. मामन दोषी है, जेल से बाहर आए हैं. मामन को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर वे ऐसा करंगे तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. समाज में सम्मानजनक तरीके से रहना चाहिए. नूंह घटना का दोषी और प्लानर मामन खान है. ऐसे व्यक्ति को कानून नहीं बख्शेगा. उनके संस्कार ही ऐसे हैं." उन्होंने कहा कि वे मामन खान को सलाह देते हैं कि वे अपने बयानों को ठीक करें.

मामन खान को नायब सिंह सैनी की नसीहत (Etv Bharat)

भाजपा प्रत्याशी ने क्या कहा ? :वहीं भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह ने मामन खान पर हमला बोलते हुए कहा कि मामन खान में इतना दम नहीं है कि किसी को भी हाथ लगा दे. अगर हिम्मत है तो किसी एक को हाथ लगा कर दिखाए.

इनेलो उम्मीदवार ने क्या कहा ? :वहीं इंडियन नेशनल लोकदल के फिरोजपुर झिरका विधानसभा से उम्मीदवार हबीब हवननगर ने मामन खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम उस बयान की घोर निंदा करते हैं. इस तरह के बयान मेवात का आदमी दे सकता है, मुझे इस बात की हैरत है. मेवात में भाईचारा है. हर गांव में हिंदू - मुस्लिम मिलकर रहते हैं. भाईचारे से रहते हैं, पूरे गांव में अभी भी जाओगे तो सभी समुदाय के लोग एक साथ बैठे हुए दिखाई देंगे. सदियों से ये भाईचारा चल रहा है. इनेलो उम्मीदवार हवननगर ने कहा कि इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती. इसकी बार - बार निंदा करते हैं. इससे हमारे मेवाती समाज की बदनामी हुई है. इस तरह की गंदी सोच के आदमी को राजनीति से निकाल देना चाहिए.

इनेलो उम्मीदवार ने क्या कहा ? (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :"वोट बंटने मत देना, याद रखना बंटे तो कटे, कांग्रेस का हाथ बिगाड़ेगा हालात", करनाल के असंध में योगी की चेतावनी

ये भी पढ़ें :हरियाणा में फिर गरजेंगे पीएम मोदी, सोनीपत के गोहाना में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

ये भी पढ़ें :वन मंत्री संजय सिंह बोले- खुलेआम धमकी देने वाले मामन खान को चुनाव आयोग अयोग्य घोषित करे

ABOUT THE AUTHOR

...view details