हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शुक्रवार को हो सकता है हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार, CM नायब सिंह सैनी ने की मोदी से मुलाकात - Haryana cm nayab saini

Haryana CM Nayab Saini Visit Delhi: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्री मोदी से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 बजे से 1 बजे के बीच हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है.

Haryana cm nayab saini visit delhi
दिल्ली दौरे पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 14, 2024, 10:48 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 7:35 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम नायब सैनी ने प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार समेत आगामी चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की है.

जल्द हो सकता है नायब सैनी मंत्रिमंडल का विस्तार:दिल्ली में आला नेताओं से मुलाकात के बाद अब हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो सकता है. सूत्रों की मानें तो नाराज चल रहे अनिल विज के साथ-साथ पार्टी नए चेहरे भी मंत्रिमंडल शामिल हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर लगने वाली आचार संहिता से पहले पार्टी मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाह रही है. ऐसे में शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है.

मुलाकात के बाद सीएम का बड़ा बयान: दिल्ली दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद हरियाणा के निवनियुक्त सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि "प्रधानमंत्री से कई विषयों को लेकर बात हुई. पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व सीएम मनोहर लाल के कामों को हमें आगे बढ़ाना है. हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत के साथ ही केंद्र में हम फिर से सरकार बनाएंगे. सबको साथ लेकर हरियाणा के विकास की गति को आगे ले जाना है. सरकारी योजनाओं को अंतिम शख्स तक पहुंचाना है. कांग्रेस की सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लोग अभी तक नहीं भूले हैं." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई. जैसा भी आदेश होगा, उसे आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा ये संगठन तय करेगा. JJP से BJP के अलग होने को उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का फैसला बताया. उन्होंने कहा कि जन की भावना और गुड गवर्नेंस को लेकर आगे बढ़ना है.

राष्ट्रपति से मिले सीएम नायब सैनी:हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है "मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात की. देश और प्रदेश के उत्थान, विकास और समृद्धि के लिए राष्ट्रपति महोदया ने मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्रदान किया."

जेपी नड्डा से भी मुलाकात :दिल्ली पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए नायब सिंह सैनी ने लिखा कि " आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुलाकात हुई. उनके मार्गदर्शन से डबल इंजन की सरकार में हरियाणा अपने गौरव और वैभव को हासिल करने की राह पर तेजी से अग्रसर है. उनके स्नेह और आत्मीयता के लिए आभार."

अमित शाह से मुलाकात :दिल्ली में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. उन्होंने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि " माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की. परिवार के सदस्य की तरह स्नेह देने के लिए आपका आभार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व,आपके मार्गदर्शन,भाजपा की विकासवादी नीतियों और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से हम फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

शुक्रवार को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार : सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि नायब सैनी मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार को हो सकता है. करीब 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाने की संभावना है. इस मंत्रिमंडल में 2 से 3 निर्दलीय विधायक भी शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:"साधारण लड़के से CM बना, ये सिर्फ बीजेपी में मुमकिन", हरियाणा विधानसभा में बोले सैनी

ये भी पढ़ें:क्या हैं हरियाणा में सियासी उलटफेर के मायने? इससे बीजेपी को नुकसान या फायदा?

Last Updated : Mar 14, 2024, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details