चंडीगढ़:वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई है. जहां केंद्र सरकार वन नेशन वन पेंशन को लेकर कई बड़े कार्य कर रही है, तो वहीं अब हरियाणा में भी इसकी खूब चर्चा होने लगी है. दूसरी तरफ विपक्ष भी इसके खिलाफ खड़ा हो गया है. इसी के साथ अब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वन नेशन वन इलेक्शन का स्वागत किया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि लगातार चुनाव होते थे और आचार संहिता के चलते विकास कार्य उस गति से नहीं हो पाते थे, जो होने चाहिए थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाया जाएगा.
केजरीवाल पर सीएम सैनी का निशाना: पंजाब के मुख्यमंत्री की तरफ से वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर दिये बयान पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो सजब बाग लोगों को दिखाए थे, उन्हें पूरा नहीं कर पाए. दिल्ली में जेल में भ्रष्टाचार के मामलों में पड़े हैं. सत्ता में पारदर्शिता के लिए आए थे. कांग्रेस से भी ज्यादा भ्रष्टाचारी केजरीवाल निकले. सीएम नायब सैनी ने कहा कि यमुना को निर्मल करने जैसे अपने वादे केजरीवाल ने पूरे नहीं किए. दिल्ली के लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं, जिस दिन चुनाव होगा और इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा.
पंजाब सरकार पर भी बोला हमला: वहीं, जगजीत डल्लेवाल की बिगड़ रही तबीयत पर सीएम ने भगवंत मान सरकार पर हमला किया. सीएम सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार भी फैसला लें कि हम एमएसपी पर फसल खरीदेंगे. कांग्रेस के लोग हर बात पर राजनीति करते हैं, क्योंकि कांग्रेस को नकार दिया है. झूठ बोलकर कई राज्यों में सत्ता हथिया ली. जब कुछ नहीं किया तो उन्हें देश ने नकार दिया. सीएम सैनी ने कहा कि 2029 में फिर बीजेपी सरकार ही बनेगी.