गुरुग्राम: गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल के लिए दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. आज शाम 5 बजे से कल दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकते. जिसको लेकर गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर रूट को डायवर्ट किया है. जिसमें NH 48 पर जयपुर से आने वाले भारी वाहनों को केएमपी के जरिए डायवर्ट कर दिया है.
गुरुग्राम पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की : दरअसल, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए रिहर्सल की जानी है और इस रिहर्सल में कोई ट्रैफिक व्यवस्था ना बिगड़े, इसको लेकर गुरुग्राम पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर रूट को डाइवर्ट कर दिया है. जहां NH 48 से लेकर गुरुग्राम के शंकर चौक, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक के कुछ ऐसे पॉइंट्स हैं, जहां से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को वैकल्पिक रूट दिया गया है, ताकि दिल्ली में अव्यवस्था न हो.
25 जनवरी को भी ऐसी रही रहेगी व्यवस्था : इसके तहत आज शाम 5 बजे से लेकर कल दोपहर 1:30 बजे तक यह रूट डाइवर्ट रहेगा तो वहीं 25 जनवरी को भी शाम 5 बजे से 26 जनवरी दोपहर 1:30 तक भी इसी तरह से रूट डायवर्ट किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : भिवानी की सरपंच कमला देवी को मिला गणतंत्र दिवस समारोह 2025 का आमंत्रण, देश भर के 500 बेहतरीन पंचायत प्रतिनिधियों को आया है बुलावा
इसे भी पढ़ें : चरखी दादरी की मिनी को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मिला आमंत्रण, 'जल योद्धा' के रूप में जल संरक्षण का देंगी संदेश