हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बजट की तैयारी तेज, सीएम ने उद्योगपतियों के साथ की प्री बजट पर चर्चा, आमजन से भी ऑनलाइन मांगे सुझाव - PRE BUDGET MEETING IN GURUGRAM

Pre Budget Meeting In Gurugram: गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्री बजट को लेकर उद्योगपतियों के साथ बैठक की.

Pre Budget Meeting In Gurugram
Pre Budget Meeting In Gurugram (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2025, 2:23 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम में प्री बजट को लेकर उद्योगपतियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने बजट के लिए उद्योगपतियों के सुझाव लिए और उनकी मांगों को सुना. बता दें कि इस बार सीएम नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश करेंगे. इसके लिए सरकार ने पहली बार आमजन से ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं. सरकार की तरफ से कहा गया है कि अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा.

गुरुग्राम में उद्योगपतियों के साथ सीएम नायब सैनी की बैठक: विभिन्न विभागों के साथ बैठक करने के बाद सीएम नायब सैनी मंत्रियों और सांसदों के साथ बैठक कर बजट के प्रस्तावों पर मंथन करेंगे. इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी वित्त मंत्रालय अपने पास रखा था. बतौर वित्त मंत्री उन्होंने साल 2024-25 के लिए 1 लाख 89 हजार 877 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. जिसमें कोई नया कर नहीं लगाया था.

हरियाणा के बजट पर चर्चा: इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है. गुरुग्राम प्री बजट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की. उनके साथ बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर, सोहना से विधायक तेजपाल तंवर और गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव की तारीखें हुई तय, जानें कब होंगे चुनाव - HARYANA BJP ORGANIZATIONAL ELECTION

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे, बारिश-ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी - HARYANA CABINET MEETING DECISIONS

ABOUT THE AUTHOR

...view details