गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम में प्री बजट को लेकर उद्योगपतियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने बजट के लिए उद्योगपतियों के सुझाव लिए और उनकी मांगों को सुना. बता दें कि इस बार सीएम नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश करेंगे. इसके लिए सरकार ने पहली बार आमजन से ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं. सरकार की तरफ से कहा गया है कि अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा.
गुरुग्राम में उद्योगपतियों के साथ सीएम नायब सैनी की बैठक: विभिन्न विभागों के साथ बैठक करने के बाद सीएम नायब सैनी मंत्रियों और सांसदों के साथ बैठक कर बजट के प्रस्तावों पर मंथन करेंगे. इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी वित्त मंत्रालय अपने पास रखा था. बतौर वित्त मंत्री उन्होंने साल 2024-25 के लिए 1 लाख 89 हजार 877 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. जिसमें कोई नया कर नहीं लगाया था.