नई दिल्ली/चंडीगढ़: नई दिल्ली/चंडीगढ़: गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात की. ये मुलाकात कुलदीप बिश्नोई के दिल्ली आवास पर हुई. इस दौरान कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई. सीएम के साथ करीब 1 घंटा तक कुलदीप और भव्य बिश्नोई की मुलाकात चली.
सीएम नायब सैनी और कुलदीप बिश्नोई की मुलाकात: मुलाकात के बाद हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा "कुलदीप बिश्नोई हमारी पार्टी के अभिन्न अंग हैं. ये हिसार में चुनाव प्रचार करेंगे और बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला बड़े मार्जिन से जीतेंगे. जब से कुलदीप बिश्नोई बीजेपी पार्टी में आए हैं. पार्टी को बहुत मजबूती मिली है. आज मैं कुलदीप के घर पर नाश्ते पर आया था. परिवार से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा. हरियाणा में हम 10 की 10 लोकसभा सीटें मजबूती के साथ जीत रहे हैं. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में हरियाणा का अहम योगदान होगा."
'मैं नाराज नहीं, जल्द शुरू करूंगा चुनाव प्रचार': वहीं कुलदीप बिश्नोई ने कहा "मैं रंजीत चौटाला के लिए चुनाव प्रचार करूंगा. मेरी कोई नाराजगी नहीं है. मैं कई दिनों से सीएम को नाश्ते पर आने के लिए कह रहा था. आज सीएम नाश्ते पर आए हैं. मैं अब जल्द हिसार लोकसभा में चुनाव प्रचार करने जाऊंगा. हिसार के साथ-साथ अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में भी प्रचार करने जाऊंगा. हम 10 की 10 लोकसभा सीट जीताकर मोदी जी की झोली में डालेंगे. 29 अप्रैल को मैं आदमपुर की रैली में मैं भी आऊंगा और मेरा बेटा भव्य बिश्नोई भी आएगा."
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कोई सीरियस नहीं लेता. कांग्रेस पूरे देश से खत्म हो चुकी है. कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस की टिकट कोई लेने वाला नहीं है. हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा पर कांग्रेस की बड़ी हार होगी.