अंबाला:हरियाणा के 'गब्बर' नेता अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा पर फिल्मी अंदाज में पलटवार किया. दरअसल, भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार द्वारा खरीदे गए नए हेलीकॉप्टर पर सवाल उठाए थे. जिसको लेकर अनिल विज ने हुड्डा की तुलना कॉमेडियन अभिनेता कादर खान से कर दी. विज ने कहा कि एक फिल्म में कादर खान ने हुड्डा जैसे नेता का अभिनय किया था.
हुड्डा पर विज ने कसा तंज: विज ने कहा कि कादर खान ने उस फिल्म में अपने पीए को 2 प्रेस नोट लिखवाए और कहा कि अगर मंत्रीजी हेलीकॉप्टर से आए तो तुम्हे बोलना है कि एक तो बाढ़ आई है और ऊपर से पेट्रोल खर्च कर रहे हैं. अगर गाड़ी से आए तो कहना कि इनके पास हेलीकॉप्टर है, फिर भी गाड़ी से आ रहे हैं, ताकि लोग मर जाए. वहीं, हुड्डा ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए थे. हुड्डा ने कहा था कि राज्य में अपराध बढ़ रहा है. सरकार सोई हुई है. हुड्डा के इस बयान पर भी विज ने पलटवार किया है. विज ने कहा कि सरकार दिन-रात काम कर रही है. जितने भी एंटी सोशल एलिमेंट है. उनको पकड़ने का काम लगातार किया जा रहा है.