हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

20 फरवरी से हरियाणा का बजट सत्र, शव की बेकदरी पर जुर्माने के साथ 6 महीने की जेल, पेंशन में भी इजाफा - हरियाणा कैबिनेट की बैठक

Haryana Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें बजट सत्र को मंजूरी दे दी गई. 20 फरवरी से 6 मार्च तक बजट सत्र रखा गया है. वहीं शव सम्मान विधेयक को भी मंजूरी दे दी गई है. शव की बेकदरी करने वालों को अब 6 महीने की जेल और 1 लाख रुपए का जुर्माना होगा. इसके अलावा हिसार में विकास प्राधिकरण बनाने को भी मंजूरी दी गई है.

Haryana Cabinet Meeting CM Manohar Lal Khattar Big Decisions Budget Session
हरियाणा कैबिनेट की बैठक, बजट सत्र समेत कई अहम फैसलों पर मुहर

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2024, 10:37 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 7:21 PM IST

20 फरवरी से हरियाणा का बजट सत्र

चंडीगढ़ :हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. बैठक में बजट सत्र पर मुहर लग गई. इस बार बजट सत्र 20 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा बैठक में और भी कई अहम फैसले लिए गए. साल 2024 में हरियाणा कैबिनेट की ये दूसरी बैठक थी. इससे पहले 3 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी.

18 शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने की मंजूरी :कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले शहीदों को सम्मान देने के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 18 शहीद ऐसे हैं जिन्हें लाभ नहीं मिल सका है. मंत्रिमंडल की बैठक में शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए निर्धारित नीति में छूट देते हुए 18 शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने की मंजूरी दी गई है.

20 फरवरी से बजट सत्र :सुबह 11 बजे सचिवालय में हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में बजट सत्र पर मुहर लग गई है. 20 फरवरी से 6 मार्च तक बजट सत्र को रखा गया है. हालांकि बीएसी की बैठक में थोड़ा बहुत इसमें फेरबदल किया जा सकता है.

शव सम्मान विधेयक को मंजूरी : बीते कुछ समय से सरकार शव सम्मान विधेयक लाने को लेकर चर्चा कर रही है जिसके तहत लोग सड़कों पर शव को रखकर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. आज हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में इस विधेयक को भी मंजूरी दे दी गई है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बिल को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है और अब विधेयक के तहत अगर कोई शख्स दोषी पाया जाता है तो उसे 6 महीने की जेल और 1 लाख रुपए जुर्माना देने का प्रावधान बिल में रखा गया है.

हिसार में विकास प्राधिकरण को मंजूरी :हिसार में विकास प्राधिकरण बनाने को भी हरियाणा कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है. हिसार के लिए ये बड़ा फैसला है क्योंकि इस फैसले के बाद अब शहर का प्लानिंग के साथ विकास किया जाएगा और डेवलपमेंट को तेज़ रफ्तार मिलेगी.

पेंशन में बढ़ोत्तरी :मंत्रिमंडल की बैठक में सामाजिक न्याय, अधिकारिता, SC और BC के कल्याण के लिए चलाई जा रही 14 पेंशन योजनाओं के लिए 1 जनवरी 2024 से 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है जो फरवरी 2024 से दी जाएगी. इस फैसले से विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के करीब 31.40 लाख लाभार्थियों को फायदा मिलेगा. कैबिनेट ने सेवा विभाग के तहत संचालित 9 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की दरों में 2000 रुपये से बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी है.

थैलीसीमिया और हीमोफीलिया मरीजों को मिलेगी पेंशन :शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आगे बताया कि थैलीसीमिया और हीमोफीलिया मरीजों को भी सरकार ने पेंशन योजना में शामिल कर लिया है. अब ऐसे मरीजों को भी राज्य सरकार 3 हजार रुपए की पेंशन देगी. वहीं ट्रैवल एजेंटों पर आए एजेंडे पर भी कैबिनेट में सहमति बन गई है. अब बजट सत्र में इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके अलावा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि किसान अगर अब अपने खेत से मिट्टी उठाता है तो उसे मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल से इसकी मंजूरी लेना जरूरी होगा. साथ ही बैठक में HSIIDC में 1500 करोड़ के लोन लेने की मंजूरी दी गई है.

ये भी पढ़ें-सीएम ने की वन टाइम सेटलमेंट योजना की शुरूआत, 7 टैक्स की समस्याओं का होगा समाधान

ये भी पढ़ें-लापरवाही पर सीएम का सख्त एक्शन, चंडीगढ़ में दिशा कमेटी की बैठक से दो अफसरों को बाहर निकाला

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने युवाओं को ठेकेदारी प्रथा से दिलाई मुक्ति, 2024 तक 2 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देना लक्ष्य

Last Updated : Jan 30, 2024, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details