चंडीगढ़ :हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. बैठक में बजट सत्र पर मुहर लग गई. इस बार बजट सत्र 20 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा बैठक में और भी कई अहम फैसले लिए गए. साल 2024 में हरियाणा कैबिनेट की ये दूसरी बैठक थी. इससे पहले 3 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी.
18 शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने की मंजूरी :कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले शहीदों को सम्मान देने के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 18 शहीद ऐसे हैं जिन्हें लाभ नहीं मिल सका है. मंत्रिमंडल की बैठक में शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए निर्धारित नीति में छूट देते हुए 18 शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने की मंजूरी दी गई है.
20 फरवरी से बजट सत्र :सुबह 11 बजे सचिवालय में हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में बजट सत्र पर मुहर लग गई है. 20 फरवरी से 6 मार्च तक बजट सत्र को रखा गया है. हालांकि बीएसी की बैठक में थोड़ा बहुत इसमें फेरबदल किया जा सकता है.
शव सम्मान विधेयक को मंजूरी : बीते कुछ समय से सरकार शव सम्मान विधेयक लाने को लेकर चर्चा कर रही है जिसके तहत लोग सड़कों पर शव को रखकर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. आज हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में इस विधेयक को भी मंजूरी दे दी गई है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बिल को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है और अब विधेयक के तहत अगर कोई शख्स दोषी पाया जाता है तो उसे 6 महीने की जेल और 1 लाख रुपए जुर्माना देने का प्रावधान बिल में रखा गया है.
हिसार में विकास प्राधिकरण को मंजूरी :हिसार में विकास प्राधिकरण बनाने को भी हरियाणा कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है. हिसार के लिए ये बड़ा फैसला है क्योंकि इस फैसले के बाद अब शहर का प्लानिंग के साथ विकास किया जाएगा और डेवलपमेंट को तेज़ रफ्तार मिलेगी.