चंडीगढ़: गुरुवार यानी 22 जनवरी 2025 को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक होगी. सरकार इस बैठक में कई अहम फैसले ले सकती है. कैबिनेट की बैठक में जहां सरकार महिलाओं को 2100 रुपये देने के फैसले पर मुहर लगा सकती है. वहीं बजट सत्र की तारीख तय कर सकती है. बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था. जिसे सरकार अब जल्द पूरा कर सकती है. बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर शुरू की जाने वाली योजनाओं पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.
महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये? हरियाणा बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था. अब सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कैबिनेट की बैठक में लाडो लक्ष्मी योजना को हरी झंडी मिल सकती है. यानी कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिल सकती है. लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये मिलेंगे.
किसानों के लिए भी खुल सकता है पिटारा: इसके साथ ही सरकार किसानों को लेकर भी अहम फैसला कर सकती है. बीते दिनों ओलावृष्टि और बारिश से कई जिलों में किसानों की फसल खराब हो गई थी. जिसकी सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करवाई थी. अब सरकार किसानों को फसल नुकसान के मुआवजे की घोषणा कर सकती है. यानी किसानों के खाते में सरकार सौ दिन पूरे होने पर इसकी धनराशि स्थानांतरित कर सकती है.