चंडीगढ़/भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज (27 फरवरी) से शुरू हो रही हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा है परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 1484 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 5 लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं. परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक है.
10वीं की परीक्षा 26 मार्च तक 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल तक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार सुबह साढ़े 12 बजे से शुरू हो गई. ये परीक्षाएं प्रदेश भर के 1484 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित करवाई जा रही है. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगाई गई, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संचालित हो सकें. 10वीं की परीक्षाएं 26 मार्च तक 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी. इन परीक्षाओं में 5 लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे.
हर परीक्षा केंद्र पर 2 ऑब्जर्वर: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ड\. वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई. पहले दिन 12वीं कक्षा की पंजाबी विषय व 10वीं कक्षा की आईटी विषय की परीक्षाओं का 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजन करवाया गया. इन परीक्षाओं में 26 हजार से अधिक शिक्षकों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इनमें 19 हजार 292 पर्यवेक्षक और 2500 डिप्टी सुपरिटेंडेंट के अलावा हर परीक्षा केंद्र पर 2 ऑब्जर्वर नकल को रोकने के लिए स्थायी तौर पर परीक्षाओं के दौरान नियुक्त किए गए है. इन परीक्षाओं में 10वीं कक्षा में 3 लाख 3 हजार 800 और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 2 लाख 21 हजार 484 परीक्षार्थी अपनी वार्षिक परीक्षाएं दे रहे हैं.
इन परीक्षा में नकल न हो इसके लिए अल्फा न्यूमैरिकल कोड और क्यूआर कोड की तकनीक को अपनाया गया है, ताकि पेपर आउट होने पर तुरंत पेपर आउट करने वाले परीक्षार्थी को पकड़ा जा सके. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए धारा 144 के साथ परीक्षा केंद्र की परिधि में फोटो कॉपी की मशीन बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं. हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है.
परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले पहुंचना जरूरी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा के अलावा डीएलएड की रि-अपीयर और मर्सी चांस परीक्षाओं का संचालन भी आज (मंगलवार, 27 फरवरी) से हो रहा है. इस परीक्षा में 10,143 छात्र-अध्यापक एग्जाम देनेवाले हैं. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है.