हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड एग्जाम 2024: 5 लाख 80 हजार से अधिक छात्र, प्रदेश में 1484 एग्जाम सेंटर, भूलकर भी न ले जाएं ये सामान

Haryana Board 10th and 12th Exam Update: हरियाणा बोर्ड एग्जाम 2024 की शुरुआत आज से हो रही है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए प्रदेश में 1484 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा में धांधली न हो और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके इसको लेकर एग्जाम सेंटर के आसपास धारा- 144 लागू है.

Haryana Board 10th and 12th Exam Update
हरियाणा बोर्ड एग्जाम 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2024, 7:34 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 7:18 AM IST

चंडीगढ़/भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज (27 फरवरी) से शुरू हो रही हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा है परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 1484 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 5 लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं. परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक है.

10वीं की परीक्षा 26 मार्च तक 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल तक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार सुबह साढ़े 12 बजे से शुरू हो गई. ये परीक्षाएं प्रदेश भर के 1484 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित करवाई जा रही है. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगाई गई, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संचालित हो सकें. 10वीं की परीक्षाएं 26 मार्च तक 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी. इन परीक्षाओं में 5 लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे.

हर परीक्षा केंद्र पर 2 ऑब्जर्वर: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ड\. वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई. पहले दिन 12वीं कक्षा की पंजाबी विषय व 10वीं कक्षा की आईटी विषय की परीक्षाओं का 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजन करवाया गया. इन परीक्षाओं में 26 हजार से अधिक शिक्षकों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इनमें 19 हजार 292 पर्यवेक्षक और 2500 डिप्टी सुपरिटेंडेंट के अलावा हर परीक्षा केंद्र पर 2 ऑब्जर्वर नकल को रोकने के लिए स्थायी तौर पर परीक्षाओं के दौरान नियुक्त किए गए है. इन परीक्षाओं में 10वीं कक्षा में 3 लाख 3 हजार 800 और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 2 लाख 21 हजार 484 परीक्षार्थी अपनी वार्षिक परीक्षाएं दे रहे हैं.

इन परीक्षा में नकल न हो इसके लिए अल्फा न्यूमैरिकल कोड और क्यूआर कोड की तकनीक को अपनाया गया है, ताकि पेपर आउट होने पर तुरंत पेपर आउट करने वाले परीक्षार्थी को पकड़ा जा सके. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए धारा 144 के साथ परीक्षा केंद्र की परिधि में फोटो कॉपी की मशीन बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं. हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है.

परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले पहुंचना जरूरी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा के अलावा डीएलएड की रि-अपीयर और मर्सी चांस परीक्षाओं का संचालन भी आज (मंगलवार, 27 फरवरी) से हो रहा है. इस परीक्षा में 10,143 छात्र-अध्यापक एग्जाम देनेवाले हैं. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है.

एग्जाम सेंटर पर भूलकर भी न ले जाएं ये गैजेट: शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ले जाना पूर्ण रूप से वर्जित है. इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच या अन्य कोई भी गैजेट का प्रयोग वर्जित है. अगर कोई छात्र-अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. परीक्षार्थी आंसर शीट पर लिखने से पहले पर्यवेक्षक द्वारा दी गई उत्तर पुस्तिका (आंसर शीट) को अच्छी तरह से जांच लें. यदि किसी उत्तरपुस्तिका का कोई पेज फटा है या गायब है तो पर्यवेक्षक से बोलकर उसे बदल लें. अन्यथा उत्तर पुस्तिका को अनुचित (अनफेयर) माना जाएगा.

132 फ्लाइंग टीम का गठन:शिक्षाबोर्ड अध्यक्ष ने कहा है "परीक्षाओं में नकल और अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए 132 फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है. फ्लाइंग टीम के सदस्य हर पल एग्जाम सेंटर पर पैनी नजर बनाए रखेंगे. इसके अलावा मॉनिटरिंग के लिए 3 नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए हैं. ताकि परीक्षा में गड़बड़ी न हो सके."

परीक्षा केंद्र के आसपास धारा- 144 लागू: शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 लागू की गई है. उन्होंने कहा कि प्रवेश-पत्र पर क्यू-आर कोड और विशेष सुरक्षा फिचर लगाए गए हैं. ताकि फ्लाइंग टीम क्यू-आर कोड स्कैन करके परीक्षार्थी की फोटो और अन्य डिटेल्स आसानी से जांच लें. उन्होंने कहा कि ऐसा करके फर्जी परीक्षार्थियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा.

अप्रैल माह के अंत तक रिजल्ट: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मुताबिक इस बार सेकेंडरी के लिए 68 और सीनियर सेकेंडरी के लिए 64 मूल्यांकन सेंटर स्थापित किए गए हैं. बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षाओं के साथ-साथ मार्च के पहले सप्ताह में डिजिटल मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं के परिणाम मई और जून माह में आते थे, अबकी बार साथ-साथ मूल्यांकन के चलते अप्रैल माह के अंत तक रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:जेबीटी-पीआरटी शिक्षकों की बोर्ड परीक्षाओं में लगी ड्यूटी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किए आदेश

ये भी पढ़ें:CET ग्रुप डी भर्ती 2023 के योग्य उम्मीदवारों को विवरण सुधार का मिला मौका, इस दिन तक करें करेक्शन

Last Updated : Feb 29, 2024, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details