चंडीगढ़: शहर में अतिक्रमण हटाने के विरोध में सेक्टर 26 की सब्जी मंडी को व्यापारियों की ओर से मंगलवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. सेक्टर 26 की सब्जी मंडी में चल रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में चंडीगढ़ सब्जी मंडी आढ़ती संगठन ने मंगलवार को मंडी बंद रखने का फैसला लिया है.
संगठन के प्रधान बृजमोहन ने बताया कि प्रशासन और मार्केट कमेटी के अधिकारियों की ओर से बनाए जा रहे तानाशाही रवैये के चलते मंगलवार को सेक्टर 26 की सब्जी मंडी बंद रखी जाएगी.
प्रशासन करता है व्यापारियों को तंग: बृजमोहन का कहना है कि लगातार प्रशासन की ओर से व्यापारियों को तंग किया जा रहा है. जिससे वहां का कारोबार प्रभावित हो रहा है. मंडी में कारोबारियों को बार-बार निशाना बनाया जाता है, जिससे व्यापारियों का कामकाज में बाधा आती है.
मंगलवार को पूरा दिन सब्जी मंडी का व्यापार ठप रहेगा: आढ़ती संगठन के इस फैसले से मंगलवार को सब्जियों की आपूर्ति नहीं हो पाएगी, जिससे आम नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. वहीं लगातार चल रहे शादियों के सीजन के कारण भारी संख्या में सेक्टर 26 की सब्जी मंडी से सब्जियां जा रही है.
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़: आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी से बदसलूकी के खिलाफ यूनियन के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ में अब टैक्स डिफॉल्टर्स की खैर नहीं, मेयर बोले - वसूला जाएगा प्रॉपर्टी और वॉटर टैक्स
इसे भी पढ़ें : पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट कार्यकाल खत्म होने को लेकर छात्रों से मिले एमपी मनीष तिवारी, उप राष्ट्रपति से भी खास मुलाकात