चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में किसानों का 133 करोड़ 55 लाख रुपये कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि किसान बंद हो चुके पुराने ट्यूबवेलों को दूसरी जगह लगा सकेंगे. इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अब सरकार प्रदेशभर में सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी. पहले 14 फसलों की खरीद होती थी.
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना: वहीं, सीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस नई-नई तकनीक से झूठ फैलाकर सरकार बनाना चाहती है. इससे लोगों को बचकर रहना है. बता दें कि सीएम सैनी थानेसर अनाज मंडी में बीजेपी की विजय शंखनाद रैली में बोल रहे थे. पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस के हिसाब मांगने पर बोले सीएम: वहीं, सीएम सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग हिसाब मांग रहे हैं, उन्हें बताना चाहते हैं कि हमने अग्निवीर योजना में हरियाणा में 10 फीसदी आरक्षण दिया है. हमने सूर्य योजना के तहत सोलर योजना शुरू की है. हरियाणा में सरकारी विभागों में 40 हजार पद भरे जा रहे हैं. 10 सालों में 1 लाख 41 हजार युवाओं को नौकरी दी है. सभी पंचायतों में सरपंच 21 लाख तक का काम करवा सकते हैं. हमने गरीबों को 5 लाख तक का इलाज फ्री करने का काम किया है. बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को रोजगार दे रहे हैं और कांग्रेस हिसाब मांग रही है