हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मतदान के 2 दिन बाद हरियाणा BJP की समीक्षा बैठक, जानिए कितनी सीट जीतने की चर्चा? - Haryana BJP Election Review Meeting - HARYANA BJP ELECTION REVIEW MEETING

HARYANA BJP ELECTION REVIEW MEETING: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान खत्म हो गया है. हरियाणा में पूरी चुनावी प्रक्रिया को लेकर सोमवार को बीजेपी ने पंचकूला में समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी 10 सीटें जीतने का दावा किया और कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

HARYANA BJP ELECTION REVIEW MEETING
बीजेपी की समीक्षा बैठक (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 27, 2024, 10:03 PM IST

मुख्यमंत्री नायब सैनी (वीडियो- ईटीवी भारत)

चंडीगढ़: भाजपा ने सोमवार को पंचकूला स्थित पार्टी कार्यालय पंचकमल में लोकसभा चुनावों और करनाल सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के संबंध में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा भाजपा संगठन मंत्री, लोकसभा चुनाव संचालन समिति के प्रमुख सुभाष बराला, लोकसभा उम्मीदवार समेत अन्य मौजूद रहे. मीटिंग में चुनावी प्रक्रिया की समीक्षा की गई.

सभी सीटों पर जीत का दावा:

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में 11 कमल के फूल खिल रहे हैं. लोकसभा की सभी 10 सीटों और करनाल विधानसभा सीट पर भी जीत का दावा किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने जो नतीजा 2019 में दिया था, वही इस बार भी देंगे. इस दौरान नायब सैनी ने निर्दलीय विधायक रहे राकेश दौलताबाद के निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

कार्यकर्ताओं और केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद:

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 25 मई को भीषण गर्मी के बावजूद शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के लिए मतदाताओं का धन्यवाद प्रकट किया. उन्होंने कहा कि बीते 2 महीने से पार्टी की चुनावी प्रक्रिया लगातार जारी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनसभाएं की और गृह मंत्री अमित शाह की भी तीन रैलियां हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पांच कार्यक्रम हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के चार कार्यक्रम और नितिन गडकरी का एक कार्यक्रम हुआ.

मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम:

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 58 विधानसभा क्षेत्रों में उनके कार्यक्रम हुए. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 44 कार्यक्रम हुए. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के 8 कार्यक्रम और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 2 कार्यक्रम हुए. जबकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का 1 कार्यक्रम हुआ. इसके इलावा भी उन्होंने अन्य नेताओं और प्रदेश मंत्रियों के किए गए 134 कार्यक्रम की जानकारी दी.

कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री नायब सैनी:
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस में गुटबाजी को हावी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में संगठन की कमी है. उन्होंने प्रधानमंत्री को एकतरफा वोट मिलने का दावा किया और कांग्रेस को गुटबाजी का शिकार बताया. उन्होंने किसानों की खराब हालत की जिम्मेदार भी कांग्रेस है. नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस की दुकान में झूठ का समान है, भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला और वर्ष 2004 से वर्ष 2014 तक भ्रष्टाचार चरम पर रहा.

बीजेपी करेगी कांग्रेस का क्लीन स्वीप- नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा के चुनावों में कांग्रेस का क्लीन स्वीप होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार सिकुड़ रही है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस ने देश के साथ अन्याय किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी संविधान का सम्मान नहीं किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2029 के चुनाव में कांग्रेस दिखाई नहीं देगी. अंत में कहा कि अबकी बार 400 सीटें जीत कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी कल से पंजाब में चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- नूंह में ईवीएम स्ट्रांग रूम पर तीन स्तरीय सुरक्षा का सख्त पहरा, 4 जून को आयेंगे नतीजे
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: आखिरी चरण की लड़ाई अहम, बदले समीकरण BJP के लिए चुनौती, जानें कौन किस पर भारी
ये भी पढ़ें- कांग्रेस कितनी लोकसभा सीट जीतेगी? पार्टी के बड़े नेता ने खुद कर दिया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details