चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी ने संगठन के चुनाव को लेकर तैयारी कर ली है. इसको लेकर सीएम आवास पर कल (रविवार) देर शाम को छोटी टोली की बैठक हुई है. बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली भी मौजूद रहे. बैठक में हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया, संगठन मंत्री, तीनों प्रदेश महामंत्री मौजूद रहे.
बीजेपी सदस्य अभियान में जुड़े लाखों लोग: इस बैठक में संगठन पर्व, संगठनात्मक चुनाव मेंबरशिप समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत अभी तक 41 लाख सदस्य बन चुके हैं. जबकि लक्ष्य 50 लाख मेंबर बनाने का है. बीजेपी में मंडलों की नई सिरे से संरचना होगी. अब हरियाणा में बीजेपी के 376 मंडल होंगे. आज इन सभी 376 मंडलों में संगठन पर्व कार्यशाला होगी.
कब होंगे चुनाव: मंडल स्तर के चुनाव की प्रक्रिया भी फाइनल हो गई है. 1 जनवरी से 5 जनवरी तक बूथ कमेटियां बना ली जाएगी. 6 जनवरी से 12 जनवरी तक मंडलों के चुनाव होंगे. जिला अध्यक्षों के चुनाव की तारीख बाद में तय होगी. वहीं, पार्टी ने संगठनात्मक चुनावों के लिए जिला पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं. पार्टी की प्रदेश चुनाव अधिकारी अर्चना गुप्ता ने यह सूची जारी की है. जिसमें डॉक्टर सुधा यादव सिरसा, फतेहाबाद और भिवानी, ओम प्रकाश धनखड़ पंचकुला, अंबाला और यमुनानगर, रामचंद्र जांगड़ा कैथल, करनाल और कुरुक्षेत्र, सुरेन्द्र पूनिया, रोहतक सोनीपत, जींद और झज्जर, घनश्याम दस अरोड़ा पानीपत, फरीदाबाद और पलवल, मूलचंद शर्मा को महेंद्रगढ़, भिवानी और सिरसा, एडवोकेट वेदपाल को गुरुग्राम, नूंह और दादरी की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में निकाय चुनाव की जंग से होगी नए साल की शुरुआत! चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग और राजनीतिक दल कितने तैयार ?
ये भी पढ़ें:PM मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मलेरिया नियंत्रण पर कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की थपथपाई पीठ, स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह