अंबाला: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के रुझानों में कामयाबी मिल रही है. अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. इस दिलचस्प चुनावी मुकाबले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आना भी शुरू हो गई हैं. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बीजेपी की जीत को लेकर खुशी जाहिर की और इसे मोदी का जलवा बताया. विज ने कहा कि आप की हार के बाद झूठ-फरेब व मुफ्तवादी राजनीति की सफाई होने जा रही है. विज ने कहा कि यह मोदी जी की जीत है मोदी को जय श्री राम.
'दिल्ली की जनता ने लिया सही फैसला': दिल्ली चुनाव में कांग्रेस बुरे तरीके से पिछड़ गई है. कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई है. कांग्रेस की इस हार को लेकर अनिल विज ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने बहुत अच्छा फैसला लिया है. कांग्रेस न केवल दिल्ली में बल्कि इस देश में जीरो है. यह दिल्ली चुनाव में साबित हो गया है. वहीं, बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के परवेश वर्मा ने हरा दिया है. परवेश वर्मा केजरीवाल से करीब 1200 वोट आगे रहे.
जानें वेलेंटाइन डे पर क्या बोले विज: विज ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि वेलेंटाइन डे पर सवाल उठा दिया है. विज ने कहा कि अगर प्यार है और आप इसे जाहिर करना चाहते हैं, तो यह वेलेंटाइन डे पर ही क्यों करना. राधा कृष्ण का प्यार विख्यात है. ये गिफ्ट बांटने का काम राधा कृष्ण दिवस पर होना चाहिए. वहीं, हरियाणा के नारनौल में बिजली कर्मचारियों पर हुए हमले पर बिजली मंत्री अनिल विज ने सख्ती दिखाई है. विज ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए थे. उसी वक्त एफआईआर दर्ज हुई है. अनिल विज ने कहा कि मेरे होते हुए मेरे कर्मचारियों पर कोई हमला कर दे, ऐसा नहीं हो सकता. मेरे कर्मचारियों को अनिल विज की प्रोटेक्शन है.
ये भी पढ़ें: आईएएस परीक्षा की तैयारी कराने वाले अवध ओझा की राजनीतिक पारी लड़खड़ायी, पटपड़गंज सीट से चुनाव हारे
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में हावी रहा यमुना नदी का मुद्दा, अरविंद केजरीवाल के जहर वाले बयान पर मचा घमासान, जानें कब-कब क्या हुआ