अंबाला: अंबाला सदर को गोबर से मुक्त करने के लिए नगर परिषद अंबाला सदर की ओर से निजी इंडस्ट्री के साथ मिलकर एक कॉन्सेप्ट तैयार किया गया. इसमें गोबर से लकड़ी बनाने का काम किया जा रहा है. इसके कईं फायदे होंगे, क्योंकि शहर में लकड़ी के जलाने के लिए प्रयोग किया जाता है. इसके लिए कई पेड़ काटे जाते हैं. पेड़ों को काटने से प्रदूषण बढ़ता है.
नगर परिषद ने शुरू की पहल: वहीं, गोबर नालियों में जाने से भी शहर गंदा होता है. इससे शहर की सुंदरता प्रभावित होती है. गोबर से लकड़ी बनाने से नालियों में गोबर नहीं जाएगा. इससे शहर स्वच्छ रहेगा. गोबर से लकड़ी बनाने से पेड़ों की कटाई भी नहीं होगी. वातावरण भी शुद्ध रहेगा. इसकी शुरुआत अंबाला सदर में कर दी गई है. अंबाला सदर नगर परिषद ने एक निजी इंडस्ट्री के साथ मिलकर एक पहल की है, जिसमें अंबाला सदर को गोबर मुक्त करने के लिए गोबर से लक्कड़ बनाने का काम किया जा रहा है. इसको लोग पसंद भी कर रहे हैं.
इससे होगा कई फायदा: इस बारे में नगर परिषद अंबाला कैंट कॉर्डिनेटर रेणु शर्मा ने कहा कि, "शहर में लकड़ियों का कई काम पड़ता है. लकड़ियों को जलाने के लिए पेड़ों की कटाई की जाती है. इससे पेड़ों की संख्या कम होती है और प्रदूषण बढ़ता है. दूसरा पेड़ों के काटने से और लक्कड़ जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है. गोबर नालियों और पाइप में जाने से नालियां ब्लॉक हो जाती है. जिस वजह से शिविर का पानी गलियों में आ जाता है, जिससे शहर में गंदगी फैलती है. इससे शहर की सुंदरता में ग्रहण लगता है. शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से छोटा सा प्रयास किया गया है. इस प्रयास से एक तरफ जहां शहर को स्वच्छ रखने में कामयाबी मिलेगी, तो वहीं इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा."
गोबर से लकड़ी बनने पर होगा कई फायदा: इंडस्ट्री में काम करने वाली पूजा ने कहा, " हमने ये छोटा सा प्रयास किया है. गोबर से लकड़ी बना रहे हैं. इसका कई तरह का उपयोग होता है." वहीं, कर्मचारी शुभम ने कहा, "हम गोबर से लकड़ी तैयार करते हैं. इसको जलाने में उपयोग किया जाता है. इससे लकड़ी की खपत कम होगी." वहीं, कर्मचारी बालेश्वर ने कहा कि गोबर से लकड़ी तैयार करने से कई तरह का लाभ होगा. पेड़ की कटाई नहीं होने पर पर्यावरण स्वच्छ रहेगा."
बता दें कि नगर परिषद अंबाला सदर की ओर से निजी इंडस्ट्री के साथ मिलकर गोबर से लक्कड़ बनाने का कॉन्सेप्ट शुरू किया गया है. गोबर से लक्कड़ बनाने के कईं फायदे होंगे. एक तो शहर गोबर मुक्त होगा. साथ ही शहर स्वच्छ रहेगा. इसके अलावा लकड़ी की कमी भी पूरी होगी.
ये भी पढ़ें:बैंक के मैनेजर ने छोड़ी नौकरी, अब गोबर के उपले बेच कमा रहा 30 लाख रुपये - Man Sells Cow Dung Cakes