हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर लगेगी मुहर

हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक आज सीएम आवास में होगी. इस बैठक में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों पर मुहर लगेगी.

Haryana BJP Legislature Party meeting
हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

चंडीगढ़:हरियाणा बीजेपी विधायक दल की आज बैठक है. ये बैठक सीएम आवास पर होगी. इस बैठक में न सिर्फ आगामी योजनाओं पर मंथन होगा बल्कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर भी मुहर लगेगी. इस बैठक में सरकार की योजनाओं का विधायकों से फीडबैक लेने के साथ ही अगामी रोड मैप पर भी मंथन होगा. वहीं, 25 अक्टूबर को विधानसभा में नए विधायकों को शपथ दिलाए जाएंगे.

स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर लगेगी मुहर:वैसे तो 25 अक्टूबर को नए विधायकों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाएंगे. इस बीच आज स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों पर मुहर लगेगी. इन दोनों पदों पर भी चुनाव होना है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि शपथ के लिए बुलाए गए एक दिन के सत्र के बाद सरकार दीपावली के बाद कम से कम तीन दिन विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुला सकती है.

सीएम आवास में होगी बैठक: बीजेपी विधायक दल की बैठक सीएम आवास संत कबीर कुटीर में होगी. बैठक की अध्यक्षता सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे. बैठक में सीएम सैनी आने वाले समय में प्रदेश में होने वाले कार्यों के रोड मैप पर विशेष चर्चा करेंगे. सीएम सैनी ने लोकसभा चुनाव से पहले 100 दिन का रोडमैप तैयार किया था, जिसमें से उन्होंने 56 दिन काम किया. बाकी बचे हुए दिनों में नई सरकार आगे कैसे काम करेगी, उस पर चर्चा होगी. बैठक में सरकार के कामकाज का जमीनी स्तर पर क्या फीडबैक है? इस पर भी बात होगी.

सरकार की योजनाओं पर होगी चर्चा:विधायक दल की बैठक में सीएम विधायकों को भी प्रदेश के विकास के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें भी इसके लिए काम देंगे. सीएम पहले ही विकास कार्यों को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं. उनका मानना है कि विकास तेजी से होगा, तभी हम आगे बढ़ेंगे. वहीं, सरकार की योजनाओं के विकास पर विधायक भी निगरानी रखेंगे. सीएम पहले ही कह चुके हैं कि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों पर नजर रखने के साथ ही किसी भी काम में अगर कोई लापरवाही होगी, तो वे उसकी शिकायत करेंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा को दिवाली पर केंद्र का बंपर "गिफ्ट", 12 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, नितिन गडकरी ने लगाई मुहर

ये भी पढ़ें:नायब सैनी सरकार ने करा दी कर्मचारियों की मौज, दिवाली पर देगी करोड़ों एडवांस, सैलरी भी पहले

ABOUT THE AUTHOR

...view details