चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का एक दिन का सत्र विधायकों की शपथ ग्रहण और स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव के बाद संपन्न हो गया. सबसे पहले राज्यपाल ने वरिष्ठ विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादियान को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाई. जिसके बाद उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. जिसके बाद स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव हुआ.
नव निर्वाचित विधायकों को दिलाई गई शपथ:हरियाणा विधानसभा के एक दिन के सत्र में प्रोटेम स्पीकर रघुबीर कादियान ने नवनिर्वाचित स्पीकर को शपथ दिलाई. सबसे पहले उन्होंने सीएम नायब सैनी को शपथ दिलाई. जिसके बाद सरकार के सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. वहीं, उसके बाद महिला विधायकों और फिर अल्फाबेटिकल जिलों के नाम के हिसाब से विधायकों को शपथ दिलाई गई. जिसमें ज्यादातर विधायकों ने हिंदी, चार ने संस्कृत और दो ने इंग्लिश में शपथ ली. वहीं इस दौरान विनेश फोगाट स्पोर्ट्स ड्रेस में दिखाई दी, तो शपथ के बाद उन्होंने जय किसान, जय जवान, जय खिलाड़ी का नारा भी लगाया. वहीं, अर्जुन चौटाला शपथ लेने के बाद जब वापस उतर रहे थे, तो उनका पांव सीढ़ियों से फिसल गया. वे धोती पहनकर सदन में पहुंचे थे.
विधायकों की शपथ के बाद हुआ स्पीकर का चुनाव:विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ के बाद सीएम नायब सैनी ने स्पीकर के लिए घरौंडा से बीजेपी के विधायक हरविंदर कल्याण के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसका कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने अनुमोदन किया. वहीं, विपक्ष की तरफ से कोई उम्मीदवार इस पद के लिए न उतारे जाने के बाद प्रोटेम स्पीकर रघुबीर कादियान ने सर्वसम्मति से हरविंदर कल्याण के नाम की हरियाणा की 15 वीं विधानसभा का अध्यक्ष के तौर पर घोषणा की. जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर, सीएम नायब सैनी, मंत्रिमंडल के सदस्यों ने उनको स्पीकर की कुर्सी पर बैठाया. जिसके बाद सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही सभी सदस्यों ने नव नियुक्त विधानसभा स्पीकर को बधाई दी.
अनिल विज और हुड्डा हुए आमने-सामने:नव नियुक्त विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण को सबसे पहले सदन में सीएम ने स्पीकर बनने पर बधाई दी. जिसके बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें सदन में बधाई दी. उसके बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज स्पीकर को बधाई देने के लिए खड़े हुए. इस दौरान अनिल विज और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा में नोंकझोंक देखने को मिली. कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि आप ने सदन में बहुत अच्छा व्यवहार रखा है. आपने सदन की मान्यताओं और परंपराओं को सदा माना है. ऐसा ही सदस्य सदन के लिए उपयुक्त होता है. जो सभी को सामान समझे यही प्रजातंत्र का मंत्र भी है. सदस्य सदन में लोगों की बात रखने आए हैं.
क्या बोले विज: विज ने कहा कि उन सभी को अभिव्यक्ति की आजादी मिलनी चाहिए. सदन में जैसे भी विषय आएंगे आप उन सब का सही समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि 2009 के वक्त विपक्ष में रहते हुए मुझे सबसे ज्यादा बार सदन से बाहर निकाला जाता था. हुड्डा साहब के पास जो भी कुछ कहने को था, उस पर हरियाणा की जनता ने कांटा लगा दिया है. जनता की बात सभी को स्वीकार करनी चाहिए.