यमुनानगर: दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार चुनावी प्रचार के लिए निकले हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत यमुनानगर के जगाधरी में उन्होंने रोड शो किया. यहां उन्होंने जगाधरी के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आदर्श पाल के लिए जनता से समर्थन की मांग की. रोड शो के खत्म होते ही उन्होंने जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जेल से छुटने के बाद यह उनका पहला चुनावी कार्यक्रम है.
अरविंद केजरीवाल ने जगाधरी झंडा चौक से अपने रोड शो को स्टार्ट किया. यह रोड शो इंद्रा कॉलोनी तक गया. इंद्रा कॉलोनी में ही केजरीवाल जनता को संबोधित किया. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस बार पार्टी इमोशनल कार्ड खेल रही है. केजरीवाल के जेल जाने के मुद्दे को आम आदमी पार्टी जोर-शोर से उछाल कर भावनात्मक रूप से वोट हासिल करने की कोशिश में लगी है.