चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव सिर पर है. प्रत्याशी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए दौड़-धूप करते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहतक में पार्टी कार्यालय से बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. इस घोषणापत्र में महिलाओ, युवाओं और किसानों समेत हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. बीजेपी ने वादा किया है कि वो सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीना देगी. इसके अलावा रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा. अग्निवीरों के लिए सरकारी नौकरी की गारंटी भी पार्टी ने जारी की है.
इस संकल्प पत्र में पार्टी ने 20 वायदों को शामिल किया है, और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 7 वायदों को शामिल किया है. हालांकि 5 वायदें ऐसे भी हैं, जो भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है. इन वायदों में शामिल है हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपए में सिलेंडर, 2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी, 18 से 59 साल की 78 लाख महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को आवास, और सामाजिक-आर्थिक आधार पर बुढ़ापा, दिव्यांग और विधवा पेंशन में वृद्धि.
पेंशन बढ़ोतरी पर कांग्रेस की नीति साफ, लेकिन भाजपा ने डाला संस्पेंस :वृद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन एक बड़ा मुद्दा है. राज्य के 35 लाख लोग इन तीन वर्गों में पेंशन धारी है. फिलहाल इनकी पेंशन 3000 रुपए मासिक है. भाजपा के संकल्प पत्र में कहा गया है कि DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में सरकार वृद्धि का फैसला लेगी. ऐसे में साफ है कि पेंशन बढ़ोतरी के मुद्दे पर भाजपा ने संस्पेंस बरकरार रखा है. जबकि कांग्रेस ने वृद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन 6000 रुपए मासिक किए जाने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें :हरियाणा बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र', महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, घोषणापत्र में 20 चुनावी वादे - Haryana BJP manifesto
2 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का वायदा सेम :युवाओं को पक्की नौकरी का वायदा, इसके बिना किसी भी पार्टी का घोषणा पत्र पूरा ही नहीं हो सकता. क्योंकि यह मुद्दा वर्षों से प्रायोरिटी में रहता है. हर चुनाव में पार्टियां यह वायदा करती है. इस बार भी कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने ही घोषणा पत्र में इसे प्रमुख रूप से जगह दी है. दोनों ही पार्टियों ने 2 लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है, लेकिन भाजपा ने साथ ही 5 लाख युवाओं को अन्य रोजगार के अवसर और नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड देने का भी वायदा किया है. ये जगजाहिर है कि हरियाणा में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. इस वायदे को पूरा करने के लिए राज्य के खजाने पर करीब 900 करोड़ रुपयों का भार चढ़ेगा.
OPS पर भाजपा चुप : ओल्ड पेंशन स्कीम( OPS) पर भाजपा का घोषणा पत्र चुप रहा, जबकि कांग्रेस ने OPS को सूबे में बहाल करने का वायदा किया है. बता दें केंद्र की भाजपा सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए UPS सिस्टम लागू किया है, माना जा रहा है कि देश में बीजेपी शासित सभी राज्य UPS को लागू कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :'कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा, हिमाचल में लोगों को इनके वादों का हश्र पता है' - Haryana Congress Manifesto
यहां केंद्र की मदद की पड़ेगी जरूरत : 2 केंद्र पोषित योजनाओं को भी भाजपा ने इस संकल्प पत्र में जगह दी है. अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो इन योजनाओं को लागू करने के लिए केंद्र की मदद की आवश्यकता पड़ेगी. खास बात यह रहेगी कि इस वायदे से बीजेपी ने बहादुरगढ़, झज्जर, खरखौंदा, पलवल और पानीपत को साधने की कोशिश की है. इनमें शामिल है - केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण और नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत. दूसरा वायदा है - विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं और फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत. जाहिर है इस घोषणा से बीजेपी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ पर निशाना साधा है.
महिलाओं को प्रतिमाह एक निश्चित राशि : महिलाओं को प्रतिमाह एक निश्चित राशि देने की घोषणा दोनों ही पार्टियों ने की है, लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस के मुकाबले 100 रुपए अधिक देने की घोषणा की है. कांग्रेस ने हरियाणा की 78 लाख महिलाओं को साधने के लिए 2000 रुपए प्रति महीना देने का वायदा किया. जिस पर बीजेपी ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए देने की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें :ओ पी धनखड़ ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर उठाए सवाल, बोले- लोग कांग्रेस पर नहीं करते भरोसा - Haryana Assembly Election 2024
दोनों ही पार्टियों ने गरीबों को भी साधा : कांग्रेस ने अपने सात वायदों में गरीबों को 100 वर्ग का प्लॉट और दो कमरों का घर देने का वायदा किया है. बीजेपी ने घोषणा की है कि सरकार बनने पर 5 लाख गरीबों को आवास देगी. इस तरह बीजेपी ने 1.80 लाख आय वाले गरीबों को साधने की कोशिश की है.
मुफ्त इलाज की घोषणा : पिछले कुछ वर्षो से पार्टियां मुफ्त इलाज की घोषणा भी अपने संकल्प पत्र में शामिल करती आई है. हरियाणा में अब तक 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान चिरायु कार्ड से मिलता आया है. बीजेपी ने इस बार यह राशि बढ़ाकर 10 लाख कर दी है. इस तरह आयुष्मान कार्ड वाले 1.09 करोड़ लोगों को बीजेपी ने साधने की कोशिश की है. जबकि कांग्रेस ने 25 लाख तक के फ्री इलाज की बड़ी घोषणा की है.
दलित वोटों पर भी नजर : हरियाणा में भाजपा ने ओबीसी और एससी वर्ग को साधने की कोशिश भी की है. अपने 21 प्रतिशत दलित वोट बैंक को अपनी ओर खींचने के लिए बीजेपी ने एक ओर कदम बढ़ाया है. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थियों को हरियाणा राज्य सरकार पूर्ण छात्रवृत्ति देगी. वहीं सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों को मुद्रा योजना का लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही, 25 लाख रुपए तक के ऋण की गारंटी भी हरियाणा सरकार उठाएगी.
इसे भी पढ़ें :25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज, फ्री बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, जानिए हरियाणा के लिए कांग्रेस के 7 वादे - Congress Manifesto for Haryana
महिला वोटर्स को साधने की कोशिश : कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी 49 लाख महिला वोटर्स को साधने की कोशिश की है. कांग्रेस ने अपने 7 वायदों में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वायदा किया है. वहीं वायदा भाजपा ने भी कर दिया है. भाजपा ने हर घर गृहणी योजना के तहत महिला वोटर्स को 500 रुपए में सिलेंडर देगी, जिससे राज्य सरकार पर हर सिलेंडर पर 334 रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.