हिसार:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना जारी है. आज हरियाणा में साफ हो जाएगा कि सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा. बात करेंगे हिसार विधानसभा की. यहां 7 विधानसभा है सभी पार्टियों के प्रत्याशियों की हार-जीत थोड़ी देर में पता चल जाएगी. हिसार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल, कांग्रेस प्रत्याशी निवास राडा बीजेपी से प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता आमने-सामने है.
हिसार की हॉट सीट:वहीं, आदमपुर सीट से बीजेपी के भव्य बिश्नोई और कांग्रेस से चंद्र प्रकाश के बीच कांटे की टक्कर है. जबकि झांसी से बीजेपी प्रत्याशी विनोद भयाना व राहुल मक्कड़ के बीच, नारनौद से कै. अभिमन्यु व जस्सी पेडवाड के बीच, बरवाला से रणबीर गंगवा व रामनिवास घोड़ेला के बीच टक्कर है. नलवा से कांग्रेस के अनिल मान व बीजेपी के रणधीर पनिहार के साथ टक्कर है. उकलाना में नरेश सेलवाल व अनूप धानक चुनावी रण में है.
आमने-सामने कौन?: आपको बता दें हांसी से बीजेपी प्रत्याशी विनोद भयाना व राहुल मक्कड़ के बीच, नारनौल से कै. अभिमन्यु व जस्सी पेडवाड के बीच, बरवाला से रणबीर गंगवा व रामनिवास घोडेला के बीच टक्कर है. नलवा से कांग्रेस के अनिल मान व बीजेपी के रणधीर पनिहार के साथ टक्कर है. उकलाना में नरेश सेलवाल व अनूप धानक में टक्कर है. जबकि हिसार के महावीर स्टेडियम में प्रत्येक मतगणना स्थल पर 14 टेबल लगाई गई. वहीं, 3 टेबल रिर्जव है. प्रत्येक टेबल पर एक काऊसिंग माइक्रो आब्र्जवर, एक काऊसिंग सुपर विजर एक काऊसिंग एस्सीटेंट को लगाया है.