ETV Bharat / state

स्वीटी बूरा को अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर गदगद हुए पिता, भावुक हो बोले-"स्वीटी की सफलता में उसकी मां का बड़ा योगदान" - SWEETY BORA ARJUN AWARD

स्वीटी बूरा के पिता महेंद्र सिंह से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि स्वीटी का सफलता में उसकी मां का काफी योगदार रहा.

Sweety Bora will receive Arjun Award
स्वीटी बूरा को अर्जुन अवॉर्ड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2025, 10:33 AM IST

Updated : Jan 3, 2025, 2:52 PM IST

हिसार: भारत के खेल मंत्रालय की और से खेल पुरस्कारों की घोषणा की गई है. घोषणा के मुताबिक हरियाणा और पंजाब के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे. हिसार के घिराए गांव की रहने वाली अंतराराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी स्वीटी बूरा को केंद्र सरकार की ओर से अर्जुन अवार्ड दिया जाएगा. इसकी जानकारी के बाद स्वीटी बूरा के घर में खुशी का माहौल है. स्वीटी के पिता महेंद्र सिंह ने अर्जुन अवॉर्ड की घोषणा होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी, स्वीटी के खेल प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया.

ऐसे हुई शुरुआत: हिसार सेक्टर-4 में रहने वाले अतंराराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी स्वीटी बूरा के पिता महेंद्र सिंह से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि स्वीटी हिसार साई खेल में कबड्डी खेल के लिए गई थी, लेकिन वहां कबड्डी नहीं होती थी. तब स्वीटी ने वहां पर बॉक्सिंग खेल के लिए ट्रायल दिया. तब से वो मुक्केबाजी कर रही है. खेल में लगातार वो मेहनत कर रही है. उसने कई मेडल जीते हैं. स्वीटी का हिसार खेल साई सेंटर में एडमिशन हो गया. यहां उसने जमकर मेहनत की. अर्जुन अवॉर्ड मिलने की जानकारी के बाद उसके मामा के घर में खुशी का माहौल है. उसके मामा ने ही स्वीटी को खेल में लाया था.

पुरस्कार मिलने पर जतायी खुशी: अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. मैं देश के लिए और अधिक पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने देश का नाम रोशन करती रहूं."

स्वीटी बूरा के पिता से खास बातचीत (ETV Bharat)

स्वीटी ने जीते कई मेडल: स्वीटी के पिता महेन्द्र ने बताया कि हमने उसके पालन-पोषण में कोई कमी नहीं छोड़ी. वह खेलने जाती थी तो उसकी मां उसके साथ जाती थी. मां ने काफी सपोर्ट किया. स्वीटी की इच्छा है कि वह ओलंपिक खेलों में देश के लिए गोल्ड मेडल लाए, इसलिए वह दिन रात खेल में मेहतन कर रही है. स्वीटी ने एशियन चैंपियनशिप में 2015 में सिल्वर मेडल, साल 2022 में ब्रॉन्ज और साल 2023 में गोल्ड मेडल जीत कर भारत और हरियाणा का नाम रोशन किया है. हरियाणा सरकार ने उसे भीम अवार्ड से समानित किया था. स्वीटी ने साल 2023 में लाइट हैवीवेट में चीन के खिलाड़ी को हराया था. उसे हरा कर वह वर्ल्ड चैंपियन बन गई थी. चैपियन बनने वाली वह भारत की सातवीं खिलाड़ी है.

स्वीटी राजनीति में आकर लोगों की सेवा करना चाहती है. अगर पार्टी उसे टिकट देगी तो वह जरुर चुनाव लड़ेगी. - महेन्द्र सिंह, स्वीटी बूरा के पिता

सियासत में जाना चाहती है स्वीटी: स्वीटी के पिता ने कहा कि वो पिछले चुनाव में हिसार के बरवाला से टिकट मांग रही थी, लेकिन टिकट रणबीर गगंवा को मिला. फिलहाल उसका पूरा फोकस बॉक्सिंग में ही है. स्वीटी के पति दीपक हुड्डा कबड्डी टीम के कैप्टन हैं. वो महम सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. स्वीटी बूरा हिसार के बरवाला से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती थी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में "पंच" लगाने की तैयारी, पंच क्वीन स्वीटी बूरा ने इशारों-इशारों में ठोंकी दावेदारी - Saweety Boora on Ticket from Bjp

हिसार: भारत के खेल मंत्रालय की और से खेल पुरस्कारों की घोषणा की गई है. घोषणा के मुताबिक हरियाणा और पंजाब के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे. हिसार के घिराए गांव की रहने वाली अंतराराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी स्वीटी बूरा को केंद्र सरकार की ओर से अर्जुन अवार्ड दिया जाएगा. इसकी जानकारी के बाद स्वीटी बूरा के घर में खुशी का माहौल है. स्वीटी के पिता महेंद्र सिंह ने अर्जुन अवॉर्ड की घोषणा होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी, स्वीटी के खेल प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया.

ऐसे हुई शुरुआत: हिसार सेक्टर-4 में रहने वाले अतंराराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी स्वीटी बूरा के पिता महेंद्र सिंह से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि स्वीटी हिसार साई खेल में कबड्डी खेल के लिए गई थी, लेकिन वहां कबड्डी नहीं होती थी. तब स्वीटी ने वहां पर बॉक्सिंग खेल के लिए ट्रायल दिया. तब से वो मुक्केबाजी कर रही है. खेल में लगातार वो मेहनत कर रही है. उसने कई मेडल जीते हैं. स्वीटी का हिसार खेल साई सेंटर में एडमिशन हो गया. यहां उसने जमकर मेहनत की. अर्जुन अवॉर्ड मिलने की जानकारी के बाद उसके मामा के घर में खुशी का माहौल है. उसके मामा ने ही स्वीटी को खेल में लाया था.

पुरस्कार मिलने पर जतायी खुशी: अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. मैं देश के लिए और अधिक पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने देश का नाम रोशन करती रहूं."

स्वीटी बूरा के पिता से खास बातचीत (ETV Bharat)

स्वीटी ने जीते कई मेडल: स्वीटी के पिता महेन्द्र ने बताया कि हमने उसके पालन-पोषण में कोई कमी नहीं छोड़ी. वह खेलने जाती थी तो उसकी मां उसके साथ जाती थी. मां ने काफी सपोर्ट किया. स्वीटी की इच्छा है कि वह ओलंपिक खेलों में देश के लिए गोल्ड मेडल लाए, इसलिए वह दिन रात खेल में मेहतन कर रही है. स्वीटी ने एशियन चैंपियनशिप में 2015 में सिल्वर मेडल, साल 2022 में ब्रॉन्ज और साल 2023 में गोल्ड मेडल जीत कर भारत और हरियाणा का नाम रोशन किया है. हरियाणा सरकार ने उसे भीम अवार्ड से समानित किया था. स्वीटी ने साल 2023 में लाइट हैवीवेट में चीन के खिलाड़ी को हराया था. उसे हरा कर वह वर्ल्ड चैंपियन बन गई थी. चैपियन बनने वाली वह भारत की सातवीं खिलाड़ी है.

स्वीटी राजनीति में आकर लोगों की सेवा करना चाहती है. अगर पार्टी उसे टिकट देगी तो वह जरुर चुनाव लड़ेगी. - महेन्द्र सिंह, स्वीटी बूरा के पिता

सियासत में जाना चाहती है स्वीटी: स्वीटी के पिता ने कहा कि वो पिछले चुनाव में हिसार के बरवाला से टिकट मांग रही थी, लेकिन टिकट रणबीर गगंवा को मिला. फिलहाल उसका पूरा फोकस बॉक्सिंग में ही है. स्वीटी के पति दीपक हुड्डा कबड्डी टीम के कैप्टन हैं. वो महम सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. स्वीटी बूरा हिसार के बरवाला से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती थी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में "पंच" लगाने की तैयारी, पंच क्वीन स्वीटी बूरा ने इशारों-इशारों में ठोंकी दावेदारी - Saweety Boora on Ticket from Bjp

Last Updated : Jan 3, 2025, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.