हिसार:हरियाणा बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, आज यानी गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने 8 महिलाओं को अभी तक मैदान में उतारा है. तीन मंत्रियों समेत एक पूर्व मंत्री का टिकट काटा गया है. कुलदीप बिश्नोई के खेमे को भी तीन टिकट मिली है. 10 मंत्रियों समेत 25 विधायकों को फिर से बीजेपी ने मौका दिया है. 6 सीटों पर राजनीतिक परिवारों को टिकट दी गई है. हरियाणा प्रदेश में चार सीटों के प्रत्याशियों के बदला गया है.
कमल गुप्ता को तीसरी बार टिकट: वहीं, हिसार से पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल को टिकट नहीं मिला है. हालांकि काफी समय से उनके नाम की चर्चा चल रही थी. उनके बेटे नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद है. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को नलवा क्षेत्र के बजाए बरवाला क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. नलवा में रणधीर पनिहार को बीजेपी की टिकट मिली है. जो कि पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के काफी करीबी है. उकलाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री अनूप धानक को सीट मिली है. अनूप धानक पहले जेजेपी में थे और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. उकलाना सीट से अनूप धानक को टिकट दिए जाने पर उकलाना के बीजेपी खेमे के नेताओं में काफी नाराजगी है.
सावित्री जिंदल को नहीं मिला टिकट: हिसार में पूर्व मंत्री कमल गुप्ता को फिर से तीसरी बार बीजेपी ने टिकट दी है. यहां चर्चा थी कि सावित्री जिंदल को टिकट मिल सकती है. लेकिन बीजेपी ने सावित्री जिंदल को टिकट नहीं दिया. हांसी से विनोद भयाना और नारनौद से कैप्टन अभिमन्यु को बीजेपी की टिकट दी गई है. वहीं, आदमपुर से राजनीतिक घराने से पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दी गई है.